पाकिस्तान vs बांग्लादेश (पहला टेस्ट मैच Day-4) : प्रिव्यू और प्रिडिक्शन – जीत की और पाकिस्तान

पाकिस्तान vs बांग्लादेश (पहला टेस्ट मैच Day-4) : प्रिव्यू और प्रिडिक्शन – जीत की और पाकिस्तान

Naseem Shah Pakistan

पाकिस्तान दौरे पर गई बांग्लादेश मेजबान टीम के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है। कराची के रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान सिर्फ चार विकेट दूर है वहीं, बांग्लादेश अभी पाकिस्तान की पहली पारी के आधार पर 86 रन पीछे। मैच के चौथे दिन पाकिस्तान यह मैच पारी और रन के हिसाब से मैच जीत सकता है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं।

मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने अपने कल के स्कोर 342/3 से आगे खेलना शुरु किया और पूरी टीम 445 रन पर सिमट गई। टीम की तरफ से बाबर आजम ने सर्वाधिक 143 रन बनाए। पाकिस्तानी टीम 400 रन से पहले आउट हो जाती लेकिन निचले क्रम में हैरिस सोहेल ने 75 रनों की पारी खेल टीम को 445 के स्कोर तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश की तरफ से अबू जाएद और रुबेल हसन ने 3-3 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने सधी हुई शुरुआत की। तमीम इकबाल और सैफ हसन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। सैफ ने 16 रन बनाए। उसके बाद तमीम इकबाल भी 34 रनों की पारी खेलकर 53 के स्कोर पर आउट हो गए। यहां से कप्ताम मोमिनुल हक और नजमुल हसन ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की।

जब लगा ये साझेदारी खतरनाक साबित हो रही है तभी नसीम शाह ने हैट्रिक लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। नसीम शाह ने नजमुल हसन, तैजुल इस्लाम और महमदुल्लाह को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। वो अभी तक 4 विकेट चटका चुके हैं और बांग्लादेश पर अब पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है।

ब्रीफ स्कोर

बांग्लादेश पहली पारी : 82.5 ओवर में 233-10 (मोहम्मद मिथुन 63, नजुमल हुसैन शांतो 44, शाहीन अफरीदी 4/53)
पाकिस्तान पहली पारी : 87.2 ओवर में 342/3 (बाबर आजम 143 नाबाद, शान मसूद 100, अबू जायद 2/66)
बांग्लादेश दूसरी पारी : 45 ओवर में 126/6 ( नजमुल हुसैन शान्तो 38, मोमिनुल हक 37 नाबाद, नसीम शाह 4/26)

प्रिडिक्शन

बांग्लादेश पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान कल ही जीत दर्ज कर सकता है।