इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान- 2nd वनडे इंटरनेशनल मैचः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान- 2nd वनडे इंटरनेशनल मैचः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Imam-ul-Haq England Pakistan

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि दूसरा मैच 11 मई को साउथम्प्टन के द रोज बोल स्टेडियम में खेला जाना है। पहले मैच में कुल मिलाकर महज 19 ओवर का ही मैच हो सका था और बारिश के चलते मैच रद्द घोषित करना पड़ा था। इससे पहले इंग्लैंड ने इकलौते टी20 मैच को सात विकेट से जीत लिया था।

बारिश से धुले वनडे में जोफरा आर्चर ने जिस तरह की गेंदबाजी की थी, उसे देखकर हर कोई उनसे और भी प्रभावित हो गया। मैच के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने यहां तक कह डाला कि आर्चर अगर इंग्लैंड की विश्व कप टीम में रहेंगे, तो यह टीम बेहतर हो जाएगी। आर्चर का नाम विश्व कप के लिए इंग्लैंड की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं है। वहीं पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने कुछ रन बनाए पहले मैच में लेकिन ज्यादा अच्छी लय में नजर नहीं आए। फखर जमां महज तीन रन बनाकर आउट हो गए थे। बाबर आजम भी पहले वनडे में नहीं चल सके थे।

हेड टू हेड

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओवरऑल 83 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 49 इंग्लैंड ने और 31 पाकिस्तान ने जीते हैं। तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला था। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच इस मैदान पर कुल तीन वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो इंग्लैंड ने जीते हैं, जबकि एक में पाकिस्तान को जीत नसीब हुई है।

मैच डिटेल्स

मैचः इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच
कहां: द रोज बोल, साउथम्प्टन
कब: 11 मई, शनिवार, सुबह 11.00 (लोकल टाइम), सुबह 10.00 (जीएमटी), शाम 5:30 (भारतीय समयानुसार)

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

इंग्लैंड की बात करें तो बल्लेबाजी में जॉनी बेयरेस्टो और जो रूट के अलाव कप्तान इयोन मोर्गन पर नजरें टिकी होंगी, गेंदबाजी में जोफरा आर्चर और लियाम प्लंकेट अहम साबित हो सकते हैं।

पाकिस्तान को इमाम उल हक और फखर जमां से अच्छी पारियों की उम्मीद होगी, गेंदबाजी में हसन अली और मोहम्मद आमिर पर निगाहें टिकी होंगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंडः लियाम प्लंकेट, इयोन मोर्गन (कप्तान), आदिल राशिद, जोए डेनली, जोस बटलर, जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, जो रूट, जोफरा आर्चर।

पाकिस्तानः सरफराज अहमद (कप्तान), मोहम्मद आमिर, हैरिस सोहैल, बाबर आजम, इमाम उल हक, आसिफ अली, इमाद वसीम, फखर जमां, फहीम अशरफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी।

प्रिडिक्शन

हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि होम कंडीशन और होम क्राउड का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड यह मैच जीत लेगा।