पाकिस्तान सुपर लीग 2020: स्टैटिस्टिकल राउंड-अप लीग स्टेज के बाद- बाबर आजम और हसनैन टॉप पर, पीसीबी ने स्थगित किया प्लेऑफ

पाकिस्तान सुपर लीग 2020: स्टैटिस्टिकल राउंड-अप लीग स्टेज के बाद- बाबर आजम और हसनैन टॉप पर, पीसीबी ने स्थगित किया प्लेऑफ

Babar Azam Karachi Kings PSL 2020

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का पाचंवां सीजन प्लेऑफ मैचों से पहले कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच स्थगित कर दिया गया। लीग राउंड के बाद अगर स्टैट्स पर नजर डालें तो बाबर आजम की इंटरनेशनल क्रिकेट की शानदार फॉर्म पीएसएल में भी जारी रही। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम टॉप पर रहे, जबकि क्रिस लिन और बेन डंक क्रम से नंबर-2 और नंबर-3 रहे। एक नजर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर-

खिलाड़ीटीमरनऔसतस्ट्राइक रेट
बाबर आजमकिंग्स34549.28123.7
क्रिस लिनकलंदर्स28440.57179.7
बेन डंककलंदर्स26653.20186.0
ल्यूक रॉन्कीयुनाइटेड26638.00156.5
शादाब खानयुनाइडेट26337.57159.4

एलेक्स हेल्स और बेन डंक महज दो ऐसे बल्लेबाज रहे, जिनका औसत 50 से ऊपर रहा। बाबर आजम 49.28 औसत के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

खिलाड़ीटीमरनऔसतस्ट्राइक रेट
एलेक्स हेल्सग्लैडिएटर्स23959.75156.2
बेन डंककलंदर्स26653.20186.0
बाबर आजमकिंग्स34549.28123.7
रिली रोसूसुल्तान्स18947.25154.9
खुशदिल शाहसुल्तान्स17543.75147.1

बेन कटिंग का स्ट्राइक रेट करीब 190 का रहा और वो इस मामले में नंबर-1 रहे। बेन डंक और क्रिस लिन क्रम से नंबर-2 और नंबर-3 रहे।

खिलाड़ीटीमरनऔसतस्ट्राइक रेट
बेन कटिंगग्लैडिएटर्स14629.20189.6
बेन डंककलंदर्स26653.20186.0
क्रिस लिनकलंदर्स28440.57179.7
जेम्स विंससुल्तान्स15538.75166.7
कामरान अकमलज़ल्मी25127.28161.9

डंक ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 10 छक्के लगाए और कराची किंग्स के खिलाफ 12 छक्के, सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में वो नंबर-1 रहे।

खिलाड़ीटीमछक्केगेंद का सामनागेंद/छक्का
बेन डंककलंदर्स231436.2
शरजील खानकिंग्स161388.6
शेन वॉटसनग्लैडिएटर्स161579.8
क्रिस लिनकलंदर्स161589.9
शादाब खानयुनाइटेड1516511.0
कोलिन मुनरो युनाइटेड1516811.2

लिन ने अपनी टीम के आखिरी लीग मैच में नॉटआउट 113 रन बनाए थे। वहीं कामरान अकमल ने ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली थी। महज तीन बल्लेबाज इस सीजन में सेंचुरी ठोक सके।

खिलाड़ीस्कोरटीमखिलाफतारीख
क्रिस लिन113*कलंदर्ससुल्तान्स15/3
कामरान अकमल101ज़ल्मीग्लैडिएटर्स22/2
रिली रोसू100*सुल्तान्सग्लैडिएटर्स22/2
बेन डंक99*कलंदर्सकिंग्स8/3
मोहम्मद हफीज98*कलंदर्सयुनाइटेड23/2

सबसे ज्यादा विकेट के मामले में मोहम्मद हसनैन टॉप पर रहे और उनसे दो विकेट कम शाहीन शाह अफरीदी नंबर-2 रहे।

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकॉनमी रेट
मोहम्मद हसनैनग्लैडिएटर्स1519.138.96
शाहीन शाह अफरीदीकलंदर्स1318.927.02
वहाब रियाजज़ल्मी1123.188.01
सोहैल तनवीरसुल्तान्स1015.306.80
इमरान ताहिरसुल्तान्स1018.607.75
मोहम्मद आमिर किंग्स1026.207.52

गेंदबाजी में औसत के मामले में ज़फर गोहार और कार्लोस ब्रेथवेट ने बाजी मारी, जबकि सोहैल तनवीर और इमरान ताहिर इस लिस्ट में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकॉनमी रेट
ज़फर गोहारयुनाइटेड512.406.20
कार्लोस ब्रेथवेटज़ल्मी512.608.04
सोहैल तनवीरसुल्तान्स1015.306.80
इमरान ताहिरसुल्तान्स1018.607.75
शाहीन शाह अफरीदीकलंदर्स1318.927.02

मोहम्मद हफीज ने टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर की भूमिका अच्छी तरह निभाई। वो सबसे कम रन खर्चने वाले गेंदबाज रहे।

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकॉनमी रेट
मोहम्मद हफीजकलंदर्स332.676.12
ज़फर गोहरयुनाइटेड512.406.20
सोहैल तनवीरसुल्तान्स1015.306.80
शाहीन शाह अफरीदीकलंदर्स1318.927.02
नसीम शाहग्लैडिएटर्स532.407.36

कई गेंदबाजों ने एक पारी में चार विकेट झटके लेकिन समित पटेल ने सबसे कम खर्चकर ऐसा किया इसलिए वो बॉलिंग फिगर की लिस्ट में टॉप पर रहे।

खिलाड़ीस्पेलटीमखिलाफतारीख
समित पटेल4/5कलंदर्सग्लैडिएटर्स7/3
सोहैल तनवीर4/13सुल्तान्सज़ल्मी26/2
शाहीन शाह अफरीदी4/18कलंदर्सयुनाइटेड23/2
दिलबर हुसैन4/24कलंदर्सज़ल्मी28/2
मोहम्मद हसनैन4/25ग्लैडिएटर्सयुनाइटेड20/2
लेविस ग्रेगरी4/25ज़ल्मीकलंदर्स28/2