पाकिस्तान सुपर लीग 2020- दूसरा सेमीफाइनल (कराची किंग्स vs लाहौर कलंदर्स)- जानिए मैच का स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

पाकिस्तान सुपर लीग 2020- दूसरा सेमीफाइनल (कराची किंग्स vs लाहौर कलंदर्स)- जानिए मैच का स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

Mohammad Amir Karachi Kings Lahore Qalandars PSL 2020

पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के सेमीफाइनल राउंड कल यानि 17 मार्च से शुरू हो रहे हैं। दूसरा सेमीफाइनल मैच कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक नजर डालते हैं इस मैच के स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू पर-

स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

0 बार लाहौर कलंदर्स पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ में पहुंचा है। इतना ही नहीं यह पहली बार हो रहा है कि टीम अंक तालिका में आखिरी में नहीं रही है।

0.518 जीत-हार का रेशियो है लाहौर कलंदर्स (15 जीत, 29 हार) जो कि पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में सबसे खराब है। वहीं, कराची किंग्स का जीत-हार का रेशियो 0.815 है (22 जीत, 27 हार)।

1 विकेट लेते ही मोहम्मद आमिर (49) पाकिस्तान सुपर लीग में 50 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल उनसे आगे वहाब रियाज (76) और हसन अली (59) हैं।

2 जीत-हार का रेशियो है कराची किंग्स (6 जीत, 3 हार) का लाहौर कलंदर्स के खिलाफ।

3 विकेट लेते ही शाहीन शाह अफरीदी (13) इस सीजन में मोहम्मद हसनैन (15) को पछाड़कर पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

4 पाकिस्तान सुपर लीग के सीजन में चौथी बार कराची किंग्स प्लेऑफ में पहुंची है जिसमें से टीम 2 बार फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि वो एक बार भी पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब नहीं जीत पाए हैं।

7 विकेट लेते ही मोहम्मद आमिर (10) कराची किंग्स की तरफ से पाकिस्तान सुपर लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विकेट बन जाएंगे।

15 रन बनाते ही फखर जमान (985) पाकिस्तान सुपर लीग में 1000 रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे।

1388 रन बाबर ने पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में बनाए हैं जो दूसरा सबसे ज्यादा है। पहले नंबर पर कमरान अकमल (1537) हैं।