पाकिस्तान नेशनल टी20 कप (दूसरा सेमीफाइनल) बलूचिस्तान vs साउदर्न पंजाब: प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान नेशनल टी20 कप (दूसरा सेमीफाइनल) बलूचिस्तान vs साउदर्न पंजाब: प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

cricket generic

पाकिस्तान नेशनल टी20 कप फिलहाल अब अंतिम दौर पर आ चुका है और 23 अक्टूबर यानी बुधवार को टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाने हैं। पहला सेमीफाइनल पख्तूनख्वा और नॉर्दन पंजाब के बीच होगा, जबकि दूसरा बलूचिस्तान और साउदर्न पंजाब के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान के समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से खेला जाना है, जबकि भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे से खेला जाना है। बलूचिस्तान की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरा स्थान बनाने में कामयाब रही, जबकि साउदर्न पंजाब तीसरा पायदान हासिल किया।

राउंड रॉबिन मुकाबले में बलूचिस्तान ने कुल 5 मुकाबलों में तीन में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में कुल 6 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि साउदर्न पंजाब ने 5 में से 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल बलूचिस्तान को अपने आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। नॉर्दन पंजाब ने बलूचिस्तान को सात विकेट से हराया।

साउदर्न पंजाब की बात करें तो यह टीम अपने आखिरी मुकाबले में सिंध टीम को 34 रन से हराया था और टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रही थी। इस मुकाबले में मोहम्मद हाफिज पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दिए थे और कुल 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाएं थे। ऐसे में पूरा मैच का पासा ही पटल दिया था। बलूचिस्तान की ओर से कप्तान हारिस सोहेल हैं, जबकि साउदर्न पंजाब की तरफ से शान मसूद कप्तानी कर रहे हैं।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

मोहम्मद हाफिज (साउदर्न पंजाब): पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी मोहम्मद हाफिज साउदर्न पंजाब के लिए ऑलराउंडर प्रदर्शन करके कभी भी मैच का पासा पलटने का दमखम रखते हैं। अपने आखिरी मुकाबले में गेंदबाजी से मैच का रुख मोड़ दिया था, ऐसे में उम्मीद है कि सेमीफाइनल में भी कुछ ऐसा ही धमाल देखने को मिल सकता है।

हुसैन तलत (बलूचिस्तान): बल्लेबाजी में हुसैन तलत एक शानदार खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आए हैं। अपने आखिरी मैच में तलत ने 51 गेंद पर 77 रन की पारी खेलकर सभी को अपने ओर आकर्षित किया था। अब देखना होगा कि सेमी मुकाबले में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन-

बलूचिस्तान: इमाम उल हक, अवैस जिया, हुसैन तलत, हैरिस सोहेल (कप्तान), इमरान फरहत, बिस्मिल्ला खान, अमद बट, यासिर शाह, मोहम्मद असगर, उमर गुल, आकिफ जावेद।

साउदर्न पंजाब: शाह मसूद (कप्तान), उमर सिद्दीकी, समी असलम, सैफ बदर, आगा सलमान, शोएब मकसूद, आमिर यामिन, मोहम्मद इरफान, उमैद आसिफ, वहाब रियाज, जाहिद महमूद।

प्रिडिक्शन-
यह मुकाबला बराबरी का हो सकता है। हमारा अनुमान है कि साउदर्न पंजाब के खिलाफ बलूचिस्तान यह मैच जीत लेगी।