आयरलैंड बनाम इंग्लैंड (इकलौते मैच की वनडे सीरीज)- मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड (इकलौते मैच की वनडे सीरीज)- मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

England Ireland ODI

इंग्लैंड में इसी महीने के अंत में विश्व कप का आगाज होना है। विश्व कप का पहला मैच 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। विश्व कप से पहले इंग्लैंड को आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। आयरलैंड के खिलाफ इकलौते मैच की वनडे सीरीज का मैच डबलिन में 3 मई को खेला जाना है। इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों पर नजर डालें तो इंग्लैंड ने चार मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था।

भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 3:15 से शुरू होगा। इसी साल फरवरी-मार्च में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सरीज खेली थी। सीरीज का एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था और सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी थी। एलेक्स हेल्स इंग्लैंड टीम से बाहर हैं। वहीं जॉनी बेयरेस्टो को इस सीरीज से आराम दिया गया है।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच कुल 9 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से सात में इंग्लैंड ने जबकि एक मैच में आयरलैंड ने जीत दर्ज की है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। वहीं डबलिन के द विलेज ग्राउंड की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच दो ही मैच खेले गए हैं, एक मैच इंग्लैंड ने जीता और एक बारिश के चलते रद्द हो गया था।

मैच डिटेल्स और कहां देखें लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, इकलौते मैच की वनडे सीरीज
मैदानः द विलेज, डबलिन
समयः दोपहर 3:15 बजे से (भारतीय समयानुसार)
लाइव टेलिकास्टः स्काइ स्पोर्ट्स
लाइव स्ट्रीमिंगः SkyGo App पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

आयरलैंड की बात करें तो बल्लेबाजी में बैलबिरनी और स्टर्लिंग पर निगाहें टिकी होंगी, जबकि गेंदबाजी में रैंकिन और मुर्ताग अहम साबित हो सकते हैं।

इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी में कप्तान इयोन मोर्गन और जो रूट कमाल दिखा सकते हैं, जबकि गेंदबाजी में आदिल राशिद और मार्क वुड पर निगाहें टिकी होंगी।

आयरलैंड का संभावित प्लेइंग इलेवन

विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बैलबिरनी, जोश लिटिल, केविन ओब्रायन, गैरी विल्सन, जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्रिन, टिम मुर्ताग, स्टुअर्ट थॉम्पसन, बॉयड रैंकिन।

इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग इलेवन

जोए डेनली, डेविड मलान, जो रूट, जेसन रॉय, इयोन मोर्गन, बेन फोक्स, सैम करन, जोफरा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन।

प्रिडिक्शन

इंग्लैंड का शानदार रिकॉर्ड और उनकी मजबूत टीम को देखते हुए हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि इंग्लैंड इस मैच को आसानी से जीत लेगा।