मार्श कप 2019 फाइनल मैच- क्वींसलैंड vs वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाः मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

मार्श कप 2019 फाइनल मैच- क्वींसलैंड vs वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाः मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Ashton Turner Usman Khawaja Western Australia Queensland Marsh Cup final

मार्श कप 2019 फाइनल मैच क्वींसलैंड और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। मैच 26 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाना है। इस वनडे टूर्नामेंट में क्वींसलैंड और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया दोनों के खाते में 22 प्वॉइंट्स रहे। इन दोनों ही टीमों ने सात-सात मैचों में पांच जीत दर्ज की और दो मैच में हार का सामना किया। इसके अलावा साउथ ऑस्ट्रेलिया के खाते में 18 प्वॉइंट्स रहे, जबकि तस्मानिया और विक्टोरिया के खाते में 12-12 प्वॉइंट्स रहे। न्यू साउथ वेल्स पांच प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे रहा। क्वींसलैंड ने अपने पिछले मैच में तस्मानिया को हराया था, जबकि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी।

क्वींसलैंड के लिए पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कप्तान उस्मान ख्वाजा भी शानदार फॉर्म में हैं और पिछले मैच में 86 रनों की पारी खेल चुके हैं। वहीं बात अगर साउथ ऑस्ट्रेलिया की करें तो कैलम फर्गुसन ने पिछले मैच में सेंचुरी ठोकी थी। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से फ्री होने के बाद मार्नस लाबूशेन भी फाइनल मैच में खेल सकते हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों के बीच 31 अक्टूबर को मैच खेला गया था, जिसे क्वींसलैंड ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों पर नजर डालें तो दो क्वींसलैंड ने जीते हैं, जबकि तीन मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। पिछले तीन मैच में क्वींसलैंड ने एक जबकि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच जीते हैं। हालांकि लेटेस्ट मैच की बात करें तो क्वींसलैंड ने 26 रनों से जीत दर्ज की थी। ओवरऑल बात करें तो क्वींसलैंड 28-27 से आगे है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

मार्क स्टेकेटे (क्लींसलैंड): स्टेकेटे ने टीम की ओर से सबसे कम रन दिए हैं। उन्होंने कंजूसी से रन भी खर्चे और टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट भी लिए हैं। उन्होंने पूरे सीजन में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।

नाथन कूल्टर नाइल (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया): नाथन कूल्टर नाइल शानदार गेंदबाज तो हैं ही, लेकिन मौका पड़ने पर बड़े शॉट्स भी लगा लेते हैं। उनके लिए भी ये सीजन काफी अच्छा रहा है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

क्वींसलैंडः मैक्स ब्रायंट, उस्मान ख्वाजा (कप्तान), मार्नस लाबूशेन, जो बर्न्स, ब्रिस स्ट्रीट, जिम्मी पीयरसन, मिशेल नासेर, बेन कटिंग, मार्क स्टेकेटे, जेवियर बार्टलेट, बिली स्टानलेक।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाः जोश फिलिप, डार्सी शॉर्ट, शॉन मार्श, एश्टन टर्नर, मार्कस स्टॉयनिस, हिल्टन कार्टराइट, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, नाथन कूल्टर नाइल, जाय रिचर्ड्सन, एंड्रयू टाई।

प्रिडिक्शन

क्वींसलैंड और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता, हालांकि क्वींसलैंड को घरेलू मैदान का फायदा मिल सकता है।