आयरलैंड विमेन vs जिम्बाब्वे विमेन (1st T20I): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड विमेन vs जिम्बाब्वे विमेन (1st T20I): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Ireland Women

आयरलैंड विमेन टीम और जिम्बाब्वे विमन टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, स्टॉरमंट, बेलफास्ट में खेला जाना है। आईसीसी ने जब से सभी इंटरनेशनल टी20 मैचों को टी20 इंटरनेशनल का दर्जा देने का फैसला किया है तब से जिम्बाब्वे विमेन टीम को टी20 इंटरनेशनल का दर्जा मिल गया है। तब से जिम्बाब्वे विमेन टीम ने सभी टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं।

जिम्बाब्वे विमेन टीम का मुकाबला नामीबिया, युगांडा, केन्या, मोजांबिक, रवांडा और तंजानिया से ही हुआ है। वहीं आयरलैंड विमेन टीम पिछले साल वेस्टइंडीज में हुई विमेंस वर्ल्ड टी20 का हिस्सा रह चुकी है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ आयरलैंड विमन टीम को व्हाइटवाश का सामना करना पड़ा था। आयरलैंड विमेन टीम बांग्लादेश विमेन टीम को तीन बार, पाकिस्तान विमेन टीम को दो बार और दक्षिण अफ्रीका विमेन टीम को एक बार हरा चुकी है। 

हेड टू हेड

पहला मौका है, जब इन दोनों टीमों के बीच कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

किम गार्थ (आयरलैंड विमेन टीम): 23 साल की उम्र में गार्थ आयरलैंड की कप्तान बन चुकी हैं। आयरलैंड की टीम को वो मौजूदा समय में बेस्ट गेंदबाज भी हैं। इसके अलावा वो अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेती हैं। गार्थ अच्छी फॉर्म में हैं, हाल में उन्होंने 46, नॉटआउट 51 और 45 रन की पारियां खेल चुकी हैं। इसके अलावा चार विकेट भी लिए हैं। 

चिपो मुगरी-टिरिपानो (जिम्बाब्वे विमेन टीम): जिम्बाब्वे के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए चिपो ने शानदार प्रदर्शन किया है। नामीबिया के खिलाफ जिम्बाब्वे के व्हाइट वॉश में उनका बड़ा हाथ रहा था। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड विमन टीमः मैरी वाल्डरॉन, गैबी लुइस, किम गार्थ (कप्तान), रेबेका स्टोकेल, शॉना कवनाघ, उना रेमंड होए, लुइस लिटिल, सोफी मैकमहन, लारा मैरिट्ज, सेलेस्टे रैक, एना केरिसन।

जिम्बाब्वे विमन टीमः मोडेस्टर मुपाचिकवा, शार्ने मेयर्स, चिपो मुगरी टिरिपानो, मैरी एने मुसोंडा (कप्तान), जोसेफिन एनकोमो, एनेसू मुशांग्वे, एश्ले एनदिराया, प्रिशियस मरांगे, तस्मीन ग्रेंगर, नॉमवेलो सिबांदा, नोमाटर मुटासा।

प्रिडिक्शन

आयरलैंड की टीम जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़ बना सकती है।