आयरलैंड त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा मैच, बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज: प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग इलेवन और प्रिडिक्शन

आयरलैंड त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा मैच, बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज: प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग इलेवन और प्रिडिक्शन

Bangladesh West Indies Mahmudullah

आयरलैंड त्रिकोणीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज ने रविवार को आयरलैंड पर 196 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। इसके बाद वेस्टइंडीज अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मैच मंगलवार, 07 मई को होगा। जब आखिरी बार दिसंबर 2018 में यह दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, तो बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया था। साल 2019 के बाद टीम काफी अलग हो चुकी है और खिलाड़ियों में काफी अंतर देखने को मिला है।

पांच एकदिवसीय सीरीज में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 मुकाबला बराबरी कर लिया था। जिसके बाद कैरेबियन टीम ने वापसी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ मजबूत शुरुआत दी। शाइ होप और जॉन कैम्पबेल ने रिकॉर्ड 365 रन की साझेदारी करके दुनियाभर को चौंका दिया है। वर्ल्ड कप को शुरू होने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हुए हैं और ऐसे में किसी भी देश के द्वारा इतनी मजबूती से खेल दिखाने पर हर किसी की नजर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर होगी।

वहीं बांग्लादेश की बात करें तो सीरीज में न्यूजीलैंड से 0-3 से क्लीन स्वीप हुई थी। भले ही पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने सीरीज जीती हो, लेकिन जीत का आंकड़ा उसके बाद नीचे की तरफ ही आया है।

हेड टू हेड
अभी तक वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच कुल 34 बार मुकाबला हो चुका है। जिसमें वेस्टइंडीज ने 21 बार जीत हासिल की है, तो वहीं बांग्लादेश ने कुल 11 बार मुकाबला जीता है। इसके अतिरिक्त ब्रिटिश मैदान में साल 1999 में हुए वर्ल्ड कप और चैंपियन्स ट्रॉफी 2004 में वेस्टइंडीज को ही जीत मिली थी।

मैच का पूरा विवरण:
मैच: वेस्ट इंडीज बनाम बांग्लादेश, श्रृंखला का दूसरा मैच
कहां: क्लोनटर्फ क्रिकेट क्लब, डब्लिन
कब: 7 मई, मंगलवार को; सुबह 10.45 (लोकल टाइम), सुबह 9.45 (जीएमटी)

दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ी:

वेस्टइंडीज के पास जहां ओपनर के तौर पर शाइ होप और जॉन कैंपबेल जैसे ताबड़तोड़ खिलाड़ी है तो ऑलराउंडर में खुद कप्तान जेसन होल्डर सामना करेंगे। गेंदबाजी की बात करें तो इस श्रेणी में कैरेबियन टीम अभी मजबूत स्थिति में हैं। बांग्लादेश की तरफ से अनुभवी और युवा खिलाड़ियों की भरमार है। कप्तान मशरफे मुर्तजा गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी करने में सक्षम है, जबकि लिटन दास, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार जैसे हुनर बल्लेबाज भी हैं।

वेस्ट इंडीज की संभावित टीम:

जेसन होल्डर (कप्तान), जॉन कैंपबेल, शाइ होप, केमार रोच, डैरेन ब्राबो, रोस्टन चेज, एश्ले नर्स, जॉनथन कार्टर, फैबियन एलेन, शैनन ग्रैबिएल और शेल्डन कॉटरेल।

बांग्लादेश की संभावित टीम:

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, मेंहदी हसन मिर्जा, मोहम्मद मिथुन और सब्बीर रहमान।

प्रिडिक्शन:

हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि वेस्ट इंडीज इस सीरीज में एक और मुकाबला जीतेगी, क्योंकि पिछले मैच में आयरलैंड से बड़ी जीत के बाद कॉन्फिडेंस बढ़ा होगा।