आईपीएल 2019: शानदार खिलाड़ी, सबसे बड़ा विवाद, सबसे बड़ा बयान- हेटमेयर, सनराइजर्स हैदराबाद और रोहित रहे चर्चा में

आईपीएल 2019: शानदार खिलाड़ी, सबसे बड़ा विवाद, सबसे बड़ा बयान- हेटमेयर, सनराइजर्स हैदराबाद और रोहित रहे चर्चा में

Rohit Sharma daughter IPL 2019 12 Mumbai Indians MI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का लीग राउंड खत्म हो चुका है। छह सप्ताह चले लीग राउंड में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी हम आपके लिए लेकर आए हैं आईपीएल साप्ताहिक अपडेट। इस सप्ताह कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, किस खिलाड़ी ने अपने बयान से सबका दिल जीता और किस टीम ने सबको चौंका डाला, चलिए एक नजर डालते हैं है कि छठे सप्ताह में क्या कुछ रहा खासः

स्टैंडआउट प्लेयर- हेटमेयर और गुरकीरत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी। शिमरोन हेटमेयर को इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। गुरकीरत के साथ मिलकर उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अप्रत्याशित जीत दिलाई थी। पांच पारियों में 23 रन बनाने के बाद हेटमेयर को आरसीबी ने ड्रॉप कर दिया था और इस मैच के लिए उन्हें टीम में वापस बुलाया गया था। 20 रन पर आरसीबी ने तीन विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद हेटमेयर (47 गेंद पर 75 रन) और गुरकीरत (48 गेंद पर 65 रन) ने मिलकर टीम को जीत दिलाई।

स्टैंडआउट पलः श्रेयस गोपाल की हैट्रिक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच रद्द हो गया था, बारिश के चलते पूरा मैच नहीं खेला जा सका था। बारिश के बाद मैच पांच-पांच ओवर का किया गया, लेकिन फिर भी रिजल्ट नहीं निकला। राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने अपने खाते के एक ओवर में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टॉयनिस को आउट कर हैट्रिक ली थी। यह इस सप्ताह का सबसे खास पल रहा।

सबसे बड़ी निराशाः स्टेन का बाहर होना

प्लेऑफ की दौड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स दोनों को तब झटका लगा था, जब एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला गया मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका था। 50 गेंद का ही मैच हो सका और अंत में इसे रद्द घोषित करना पड़ा। जब मैच रद्द हुआ तब राजस्थान को 10 गेंद पर 22 रनों की जरूरत थी।

आईपीएल में पहली बार हुआ ऐसा

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई, जिसने 12 प्वॉइंट के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई। वहीं प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही टीम के खाते में 11 प्वॉइंट्स थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खाते में 11 प्वॉइंट्स थे। वहीं टॉप तीन टीमों के खाते में 18-18 प्वॉइंट्स रहे।

स्टैंडआउट बयानः रोहित शर्मा

‘मुझे आज रन बनाकर अच्छा लगा, लेकिन तब वो (रोहित शर्मा की बेटी) सो रही थी।’

रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हाफसेंचुरी जड़ने के बाद अपनी बेटी समायरा के लिए दिया यह बयान।