आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस (सातवां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस (सातवां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

IPL 2019 12 Mumbai Indians Royal Challengers Bangalore RCB MI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन हर मैच के साथ और भी रोचक होता जा रहा है। इस बीच टूर्नामेंट का सातवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। मैच शाम को 8 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का इस सीजन में अपने होम ग्राउंड पर यह पहला मैच है।

मुंबई इंडियंस को इससे पहले अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का बैटिंग ऑर्डर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बिल्कुल फिसड्डी साबित हुआ था और पूरी टीम 70 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी के बीच भी यह जंग होगी। विराट टीम इंडिया के कप्तान हैं, जबकि रोहित वनडे और टी20 फॉरमैट में टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच ओवरऑल 25 ट्वंटी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 16 बार मुंबई इंडियंस जीता है और महज 9 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को जीत नसीब हुई है। वहीं अगर बात करें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की तो इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच नौ मैच खेले गए हैं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दो में और मुंबई इंडियंस ने सात मैचों में जीत दर्ज की है। भारत में दोनों टीमों के बीच कुल 21 मैच हुए हैं, जिसमें से 14 मुंबई इंडियंस ने और सात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने जीते हैं। तीन मैच दक्षिण अफ्रीका में हुए हैं, जिसमें एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने और दो मुंबई इंडियंस ने जीते हैं। यूएई में हुए इकलौते मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने जीत दर्ज की है।

मैच डिटेल्स और कहां देखें लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस, आईपीएल के 12वें सीजन का सातवां मैच
मैदानः एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
समयः रात 08:00 बजे से
लाइव टेलिकास्टः स्टार नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंगः हॉटस्टार

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की बल्लेबाजी एक बार फिर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर निर्भर करेगी। इसके अलावा गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल पर खास नजर होगी और मोहम्मद सिराज भी अहम साबित हो सकते हैं।

क्विंटन डिकॉक और युवराज सिंह पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा, इसके अलावा गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मिशेल मैक्लिनेगन पर नजर होगी। हार्दिक और कुणाल पांड्या टीम को ऑलराउंडर के रूप में अच्छा बैलेंस देते नजर आ सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, पार्थिव पटेल, मोइन अली, एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दुबे, कोलिन डि ग्रैंडहोम, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

मुंबई इंडियंस का संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लिनेगन, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।

प्रिडिक्शन

होम ग्राउंड भले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का है, लेकिन हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि मुंबई इंडियंस यह मैच जीत लेगा।