आईपीएल 2019: राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (40वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईपीएल 2019: राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (40वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Shreyas Iyer captain of Delhi Capitals and Rishabh Pant of Delhi Capitals during match 30 of the Vivo Indian Premier League Season 12, 2019 between the Sunrisers Hyderabad and the Delhi Capitals held at the Rajiv Gandhi Intl. Cricket Stadium, Hyderabad on the 14th April 2019

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपने पिछले मुकाबलों में पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज करने के बाद पूर्व चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स सोमवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मैच में जीत की लय कायम रखना चाहेगी। राजस्थान की टीम अपना कप्तान बदलते ही जीत की पटरी पर लौट आई है। अजिंक्य रहाणे की जगह नए कप्तान बनाए गए स्टीवन स्मिथ के हाथों में कमान आते ही टीम ने अपने घर में पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से करारी मात दी है।

वहीं, इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली ने भी अपने पिछले मैच में अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से मात दी है। दिल्ली इस समय 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 12 अंकों की बदौलत तीसरे नंबर पर कायम है। उसके लिए अब प्लेऑफ की राह आसान होती जा रही है।

हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 18 बार आमना-सामना हो चुका है. राजस्थान की टीम ने जहां 11 बार जीत हासिल की है, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स (जो पहले दिल्ली डेयरडेविल्स थी) सिर्फ 7 बार ही मुकाबला जीत पाई है। वहीं बात करें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की तो यहां पर कुल पांच बार भिड़ंत हो चुकी है और इसमें राजस्थान ने 4 बार विजयी बनी है, जबकि दिल्ली की टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी।

मैच डिटेल्स और कहां देखें लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल के 12वें सीजन का 40वां मैच
मैदानः सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
समयः रात 08:00 बजे से
लाइव टेलिकास्टः स्टार नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंगः हॉटस्टार

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

स्टीव स्मिथ के कप्तान बनते ही उनके बल्ले से रन भी निकलने शुरू हो गए हैं। मुंबई के खिलाफ उन्होंने नाबाद 59 रन की पारी खेलकर 162 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। राजस्थान नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंकों के सहारे तालिका में सातवें नंबर पर है। प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम को अब बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे।

वहीं, दिल्ली को एक बार फिर अपने स्टार बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले मैच में क्रमश : 56 और नाबाद 58 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गेंदबाजी में टीम को अपने स्टार गेंदबाज कगिसो रबादा से काफी उम्मीदें होगी, जो अबतक 21 विकेटों के साथ गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स का संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कोलिन इनग्राम, ऋषभ पंत, क्रिस मोरिस, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, कगीसो रबाडा, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा।

राजस्थान रॉयल्स का संभावित प्लेइंग इलेवन

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, लियाम लिविंगस्टोन, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, जोफरा आर्चर, जयदेव उनाद्कट, धवल कुलकर्णी।

प्रिडिक्शन

राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा हमेशा से जयपुर की पिच पर भारी रहा है। हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि यहां राजस्थान एक बार भी दिल्ली पर विजय फतह करेगी।