आईपीएल 2019: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (1st क्लॉलिफायर)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईपीएल 2019: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (1st क्लॉलिफायर)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

IPL 2019 12 Chennai Super Kings Mumbai Indians

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का पहला क्वॉलिफायर मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीता, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी लीग मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गंवा दिया था।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन-तीन बार खिताब जीता है। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए दोनों मुकाबले मुंबई इंडियंस ने ही जीते। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाईप्रोफाइल मैच को कांटे का माना जा सकता है क्योंकि दोनों ही आईपीएल के 12 साल के इतिहास में कुल छह खिताब अपने नाम कर सबसे सफल टीमें हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने सा 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीते हैं जबकि मुंबई ने 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीते हैं और अब दोनों का लक्ष्य खिताबी ‘चौका’ जड़ना है।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच कुल 28 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने और 16 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है। वहीं बात अगर एम ए चिदंबरम स्टेडियम की करें तो इस मैदान पर दोनों के बीच सात मैच हुए हैं, जिसमें से दो चेन्नई सुपर किंग्स ने और पांच मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं।

मैच डिटेल्स और कहां देखें लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, आईपीएल के 12वें सीजन का पहला क्वॉलिफायर मैच
मैदानः एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
समयः रात 07:30 बजे से
लाइव टेलिकास्टः स्टार नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंगः हॉटस्टार

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी लीग मैच में हाफसेंचुरी ठोकी और इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन भी शानदार है। हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिन पर मुंबई इंडियंस फैन्स की नजर होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में अहम साबित हो सकते हैं। इसके अलावा सुरेश रैना और फैफ डु प्लेसी के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है। गेंदबाजी में इमरान ताहिर और हरभजन सिंह अहम साबित हो सकते हैं।

मुंबई इंडियंस का संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, कीरन पोलार्ड, मिशेल मैक्लिनेगन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

चेन्नई सुपर किंग्स का संभावित प्लेइंग इलेवन

फैफ डु प्लेसी, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, इमरान ताहिर।

प्रिडिक्शन

हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि चेन्नई सुपर किंग्स यह मैच जीतकर सीधे आईपीएल के फाइनल में पहुंच जाएगा।