आईपीएल 2019 दूसरा क्वालीफायर मैच: दिल्ली कैपिल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स: प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईपीएल 2019 दूसरा क्वालीफायर मैच: दिल्ली कैपिल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स: प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Rishabh Pant MS Dhoni IPL 2019 12 Delhi Capitals DC Chennai Super Kings CSK

आईपीएल के 12वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली कैपिटल्स के नाम से उतरी दिल्ली फ्रेंचाइजी ने अपने प्रदर्शन से खुद के इतिहास में बड़ा बदलाव करते हुए सभी को हैरान किया है। इस साल छह सीजन बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार अंतिम-4 में जीत हासिल की और अब पहली बार फाइनल में पहुंचने से एक कदम की दूरी पर है। दिल्ली ने प्लेऑफ राउंड के एलिमिनेटर मुकाबले में पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे क्वालीफायर-2 में जगह बनाई है जहां उसका सामना गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से शुक्रवार को डॉ. वाई राजशेखरेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होना है।

आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाने वाली चेन्नई को क्वालीफायर-1 में तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने मात दी थी और फाइनल में प्रवेश किया। उस हार से हालांकि चेन्नई बाहर नहीं हुई। उसे क्वालीफायर-2 में फाइनल में जाने का एक और मौका मिल रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई के लिए हालांकि यह दूसरा क्वालीफायर कांटे भरे रास्ते से कम नहीं होगा क्योंकि दिल्ली की टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अपने खेल में सुधार कर रही है।

हेड टू हेड-
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स अब तक की हिस्ट्री में करीब 20 बार आमना-सामना हो चुका है। कुल 20 मुकाबलों में चेन्नई की ही टीम हमेशा से भारी रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स अभी तक 14 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं दिल्ली फ्रेंचाइजी की टीम सिर्फ 6 बार ही जीतने में सफल हो पाई है। इस सीजन में दोनों ही टीमों के बीच दो बार मुकाबला हुआ, जिसमें चेन्नई ही हावी रही और दोनों मैच अपने नाम किया।

मैच डिटेल्स और कहां देखें लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल के 12वें सीजन का दूसरा क्वालीफायर मैच
मैदानः एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखपट्टनम
समयः रात 07:30 बजे से
लाइव टेलिकास्टः स्टार नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंगः हॉटस्टार

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इमरान ताहिर और हरभजन सिंह के स्पिन के जाल में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फंस सकते हैं। बल्लेबाजी में धोनी के अलावा फॉफ डुप्लेसी, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, रायुडू जैसे खिलाड़ियों की भरमार है।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से देखना होगा कि कगीसो रबाडा कैसे अपना धमाल मचा पाते हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स का संभावित प्लेइंग इलेवन

शेन वॉटसन, मुरली विजय, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

दिल्ली कैपिटल्स का संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कोलिन इनग्राम, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, क्रिस मोरिस, संदीप लमिछाने, कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा।

प्रिडिक्शन

हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा देगी। दिल्ली को जीत के लिए बहुत ही मेहनत की जरूरत पड़ेगी, जबकि चेन्नई की टीम के पास काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं।