भारत W vs दक्षिण अफ्रीका W (1st वनडे इंटरनेशनल मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत W vs दक्षिण अफ्रीका W (1st वनडे इंटरनेशनल मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Harmanpreet Kaur India Women

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की ट्वंटी20 सीरीज खत्म हो चुकी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की। टी20 सीरीज के सभी मैच सूरत में खेले गए थे और अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसके सभी मैच वडोदरा में खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 9 अक्टूबर को खेला जाना है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भले ही टी20 सीरीज में जीत दर्ज की हो, लेकिन जिस तरह से आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम 105 रनों से हारी उससे टीम मैनेजमेंट की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटर्स सीरीज के दौरान कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आईं और इस दौरान महज तीन पचासा टीम की ओर से जड़े गए। पूनम राउत और मिताली राज की वापसी से बैटिंग ऑर्डर में सुधार आने की पूरी उम्मीद है। टी20 सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पेस अटैक पूरी तरह से शिखा पांडे पर निर्भर था अब वनडे सीरीज में झूलन गोस्वामी की वापसी से भी टीम को फायदा मिलेगा।

पिछले साल भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारत में ही 0-3 से हराया था, लेकिन इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चार सीरीज जीती हैं। वहीं वनडे इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है।

हेड टू हेड

भारत 11-7 से इस मामले में आगे है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2-1 से हराया था।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

मिताली राज (भारतीय महिला क्रिकेट टीम): मिताली राज ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। वनडे टीम में उनकी वापसी से टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत होगी। उनकी नजर अब 2021 विश्व कप पर है।

लीज़ेले ली (दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम): 2017 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जो पहली हार झेलनी पड़ी थी, वो दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ ही थी। उस मैच में ली ने 65 गेंद पर 92 रनों की पारी खेली थी।

संभावित प्लेइंग XI

भारतीय महिला क्रिकेट टीम: जेमिमाह रॉड्रिगुएज, स्मृति मंधाना, पूनम राउत, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वर गायकवाड़।

दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीमः लीज़ेले ली, लॉरा वॉलवार्ट, तजमिन बिट्स, मिगनोन डु प्रीज़, नडेन डे क्लर्क, सुने लूस (कप्तान), मरीजाने काप, त्रिशा चेट्टी, मसाबाटा क्लास, शबनीन इस्माइल, तुमी सेखुखुने।

प्रिडिक्शन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाएगी।