आईपीएल 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप अपडेट- आंद्रे रसेल ने लगाई लंबी छलांग

आईपीएल 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप अपडेट- आंद्रे रसेल ने लगाई लंबी छलांग

Andre Russell of Kolkata Knight Riders celebrates win during match 17 of the Vivo Indian Premier League Season 12, 2019 between the Royal Challengers Bangalore and the Kolkata Knight Riders held at the M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru on the 5th April 2019

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में रविवार (28 अप्रैल) को दो मैच खेले गए। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराया। वहीं दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हराया। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज आंद्रे रसेल बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आए और धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ ऑरेंज कैप के दावेदारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए।

सनराइजर्स हैजराबाद के डेविड वॉर्नर ऑरेंज कैप के दावेदारों की लिस्ट में नंबर-1 पर बने हुए हैं। वहीं पर्पल कैप के दावेदारों की लिस्ट में कगीसो रबाडा ने टॉप पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है।

ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं ये सभी खिलाड़ीः

खिलाड़ीटीमरनस्ट्राइक रेटछक्के
डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद611143.7619
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स486207.6950
शिखर धवनकिंग्स इलेवन पंजाब451137.0810
जॉनी बेयरेस्टोसनराइजर्स हैदराबाद445157.2418
क्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाब444162.0432
केएल राहुलकिंग्स इलेवन पंजाब441130.0815
एबी डिविलियर्सरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर431153.3826
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर423134.719
क्विंटन डिकॉकमुंबई इंडियंस393136.4516
अजिंक्य रहाणेराजस्थान रॉयल्स391139.149

पर्पल कैप की बात करें तो कगीसो रबाडा टॉप पर बने हुए हैं। इमरान ताहिर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। देखें पूरी लिस्ट:

पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं ये सभी गेंदबाजः

खिलाड़ीटीमविकेटइकॉनमी रेट
कगीसो रबाडादिल्ली कैपिटल्स257.82
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स176.50
युजवेंद्र चहलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर168.04
श्रेयस गोपालराजस्थान रॉयल्स157.30
दीपक चाहरचेन्नई सुपर किंग्स157.34
मोहम्मद शमीकिंग्स इलेवन पंजाब149.11
जसप्रीत बुमराहमुंबई इंडियन्स136.61
आर अश्विनकिंग्स इलेवन पंजाब127.18
क्रिस मोरिसदिल्ली कैपिटल्स128.93
लसिथ मलिंगामुंबई इंडियन्स129.55