क्रिकेट राउंड-अपः 06/05/2019- पहले क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस का मुकाबला होगा चेन्नई सुपर किंग्स

क्रिकेट राउंड-अपः 06/05/2019- पहले क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस का मुकाबला होगा चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2019 12 Chennai Super Kings Mumbai Indians CSK MI

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में लीग राउंड खत्म हो चुका है। प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों का फैसला हो चुका है और चार टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। पहले क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा पहला क्वालीफायर (लाइव हिन्दुस्तान)

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में सात मई को अपने घरेलू मैदान चेपक पर मुंबई इंडियंस से भिड़ेगा, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आठ मई को विशाखापट्टनम में एलिमिनेटर में भिड़ेंगे। मुंबई ने रविवार को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। मुंबई और चेन्नई दोनों तीन-तीन बार की चैंपियन हैं। ये दोनों टीमें सात मई को चेन्नई में पहला क्वालीफायर खेलेंगी जबकि दिल्ली और हैदराबाद आठ मई को विशाखापट्टनम में एलिमिनेटर में भिड़ेंगी। इस मैच की विजेता टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से दस मई को विशाखापट्टनम में दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। फाइनल 12 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा।

कम नंबर पाकर भी ‘प्लेऑफ’ में सनराइजर्स हैदराबाद (आजतक)

कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 55) की शानदार पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-12 के अंतिम लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी और आईपीएल के प्वाइंट टेबल में टॉप पोजिशन के साथ लीग चरण का समापन किया। दिसचस्प यह रहा कि मुंबई की जीत से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 प्वाइंट होने के बावजूद बेहतर रन रेट के कारण प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2019 के पहले क्वालीफायर में 7 मई को अपने घरेलू मैदान चेपक पर मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद 8 मई को विशाखापट्टनम में एलिमिनेटर में भिड़ेंगे। मुंबई ने रविवार को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। उसकी इस जीत से हैदराबाद 12 अंक होने के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच गया। यह आईपीएल में पहला अवसर है जबकि कोई टीम इतने कम अंक होने पर भी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही।

क्रिस गेल ने बताया, कौन है उनका बेस्ट ओपनिंग पार्टनर! (दैनिक जागरण)

इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब का सफर खत्म हो गया। इसी के साथ यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल का भी आइपीएल 12 का साथ यहीं खत्म हो गया। जाते-जाते क्रिस गेल यह बताकर गए कि उनका बेस्ट ओपनिंग पार्टनर कौन है। रविवार को पंजाब के मोहाली में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। हालांकि, इस जीत के साथ 12 अंक होने के बावजूद पंजाब प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई।

यूनिस खान ने पाकिस्तान की अंडर-19 टीम का कोच बनने से किया इनकार (अमर उजाला)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने देश की अंडर-19 क्रिकेट टीम का कोच बनने के पीसीबी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। पीसीबी बीसीसीआई के पदचिह्नों पर चलना चाहता था जिसने राहुल द्रविड को अंडर-19 और भारत ए टीम का कोच बनाया है। पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया, ‘हम किसी छोटे नाम की जगह लंबे समय के लिए किसी बड़े खिलाड़ी को जूनियर टीम के साथ जोड़ना चाहते थे। ऐसे लग रहा कि यूनिस पीसीबी के लिए काम नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने यह साफ किया था कि नतीजे के लिए उन्हें पूरी आजादी चाहिए।’ यूनिस ने 2017 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अलविदा कहा था। वह टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं।

मोर्गन की कप्तानी पारी, टी-20 मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दी मात (टाइम्स नाउ)

कप्तान इयोन मोर्गन की नाबाद 57 और जो रूट की 47 रन की की पारियों के बदौलत इंग्लैंड ने रविवार को सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले गए एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बाबर आजम (65) और हैरिस सोहेल (50) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड ने मोर्गन के विजयी छक्के के साथ चार गेंद और तीन विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। मोर्गन ने 57 गेंदों की नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान मोर्गन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। रूट ने 42 गेंदों पर पांच चौके जबकि विंसे ने 27 गेंदों में 36 रन की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया।