आईपीएल 12 स्टैटिस्टिकल राउंड-अपः 06/05/2019- डॉट गेंद का रिकॉर्ड भुवी के नाम, अब तक के रोचक आंकड़े

आईपीएल 12 स्टैटिस्टिकल राउंड-अपः 06/05/2019- डॉट गेंद का रिकॉर्ड भुवी के नाम, अब तक के रोचक आंकड़े

Bhuvneshwar Kumar IPL 2019 12 SRH Sunrisers Hyderabad

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता को इस मैच को हर हाल में जीतना था, लेकिन अब वह प्लेऑफ से बाहर हो गई है। कोलकाता के हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। हैदराबाद से पहले चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। कोलकाता की 14 मैचों में यह आठवीं हार रही और वह 12 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें नंबर पर रहा जबकि हैदराबाद के भी 14 मैचों में से 12 ही अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रहा। इस मैच के बाद आइए जानते हैं कि कौन सा खिलाड़ी किन-किन क्षेत्र में है टॉप-

एक नजर एमवीपी टेबल में शामिल टॉप खिलाड़ियों परः

खिलाड़ीटीमप्वॉइंट्स
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स369
हार्दिक पांड्यामुंबई इंडियंस330
क्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाब231.5
केएल राहुलकिंग्स इलेवन पंजाब227.5
राशिद खानसनराइजर्स हैदराबाद224.5

स्ट्राइक रेट की बात करें तो यहां भी आंद्रे रसेल टॉप पर हैं। इसके बाद हार्दिक के बाद सैम करेन ने यहां एंट्री ली है। आइए देखें लिस्ट-

खिलाड़ीटीमस्ट्राइक रेट
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स204.81
हार्दिक पांड्यामुंबई इंडियंस198.95
सैम करेनकिंग्स इलेवन पंजाब172.72
सुनील नरेनकोलकाता नाइट राइडर्स166.27
मोइन अलीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर165.41

सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में आंद्रे रसेल ने इस सीजन में हाफ सेंचुरी लगाई है. अभी तक 50 छक्के जड़ चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर गेल हैं. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट:

खिलाड़ीटीमछक्केबॉल फेस्ड
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स52249
क्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाब34319
हार्दिक पंड्यामुंबई इंडियन्स29191
एबी डिविलियर्सरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर26287
केएल राहुलकिंग्स इलेवन पंजाब25438

सबसे ज्यादा चौकों के मामले में शिखर धवन टॉप पर बने हुए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं। देखें पूरी लिस्ट:

खिलाड़ीटीमचौकेबॉल फेस्ड
शिखर धवनदिल्ली कैपिटल्स58354
डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद57481
रोहित शर्मामुंबई इंडियन्स50299
केएल राहुलकिंग्स इलेवन पंजाब49438
जॉनी बेयरेस्टोसनराइजर्स हैदराबाद48283
पार्थिव पटेलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर48268
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर46328
क्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाब45319

सबसे ज्यादा लंबे छक्के के मामले में महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ दिया है। धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ जो छक्का जड़ा, उसके बाद गेंद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी।

खिलाड़ीटीमदूरी
महेंद्र सिंह धोनीचेन्नई सुपर किंग्स111
हार्दिक पांड्यामुंबई इंडियंस104
क्रिस लिनकोलकाता नाइट राइडर्स102
क्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाब101
उमेश यादवरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर101
क्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाब101

आखिरी सेंचुरी अजिंक्य रहाणे के बल्ले से ही आई थी, जिसके बाद किसी ने शतक नहीं जड़ा। यह इस सीजन का 6वां शतक था। देखें पूरी लिस्ट:

खिलाड़ीस्कोरटीमविरोधी टीमजगहतारीख
जॉनी बेयरेस्टो114एसआरएचआरसीबीहैदराबादMar 31
अजिंक्य रहाणे105*राजस्थानदिल्लीजयपुरApr 22
संजू सैमसन102*राजस्थानएसआरएचहैदराबादMar 29
डेविड वॉर्नर100*एसआरएचआरसीबीहैदराबादMar 31
केएल राहुल100*पंजाबमुंबईमुंबईApr 10
विराट कोहली100आरसीबीकेकेआरकोलकाताApr 19

सबसे ज्यादा डॉट गेंद का रिकॉर्ड फिलहाल दीपक चहर के नाम ही है। नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह टॉप फाइव में शामिल हैं।

खिलाड़ीटीमडॉट गेंद
ओवर
भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद15655
दीपक चाहरचेन्नई सुपर किंग्स15353
राशिद खानसनराइजर्स हैदराबाद15056.3
जसप्रीत बुमराहमुंबई इंडियन्स15053.4
नवदीप सैनीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर14148
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स12753.2

इकॉनमी रेट के मामले में मुंबई इंडियन्स के अनुकुल रॉय टॉप पर हैं। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट:

खिलाड़ीटीमइकॉनमी रेट
अनुकुल रॉयमुंबई इंडियन्स5.50
जयंत यादवमुंबई इंडियन्स6.25
स्टुअर्ट बिन्नीराजस्थान रॉयल्स6.28

अब तक हुए मुकाबले में सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर अलजारी जोसेफ का रहा है। आइए देखते हैं इस सीजन की बेस्ट बॉलिंग इनिंग की लिस्ट:

खिलाड़ीबॉलिंग 
फिगर
टीमविरुद्धजगहतारीख
अलजारी जोसेफ6/12मुंबईएसआरएचहैदराबादApr 6
मोहम्मद नबी4/11एसआरएचआरसीबीहैदराबादMar 31
सैम करन4/11पंजाबदिल्लीमोहालीApr 1
इमरान ताहिर4/12चेन्नईदिल्लीचेन्नईMay 1
कगीसो रबाडा4/21दिल्लीआरसीबीबेंगलुरुApr 7
कगीसो रबाडा4/22दिल्लीएसआरएचहैदराबादApr 14
इमरान ताहिर4/27चेन्नईकेकेआरकोलकाताApr 14
लसिथ मलिंगा4/31मुंबईआरसीबीमुंबईApr 15

सबसे तेज गेंद के मामले में कगीसो रबाडा अभी भी टॉप पर बरकरार हैं। उनके बाद इस लिस्ट में जोफरा आर्चर का नंबर आता है। जबकि वह नंबर पांच पर हैं। देखें पूरी लिस्ट:

खिलाड़ीटीमस्पीड
कगीसो रबाडादिल्ली कैपिटल्स154.23
कगीसो रबाडादिल्ली कैपिटल्स153.91
कगीसो रबाडादिल्ली कैपिटल्स153.50
कगीसो रबाडादिल्ली कैपिटल्स153.45
नवदीप सैनीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर152.85

सैम करन के अलावा राजस्थान रॉयल्स के दूसरे खिलाड़ी श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक ली है। आइए देखें पूरी लिस्ट:

खिलाड़ीबल्लेबाजटीमविरुद्धजगहतारीख
सैम करनहर्षल
रबाडा
लमीछाने
पंजाबदिल्लीमोहालीApr 1
श्रेयस गोपालविराट
एबी डिविलियर्स
स्टोइनिश
राजस्थानबैंगलोरचेन्नईApr 30