आईपीएल 2019 1st क्वॉलिफायर- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियसः स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू- सीएसके की नजर 100वीं जीत पर

आईपीएल 2019 1st क्वॉलिफायर- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियसः स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू- सीएसके की नजर 100वीं जीत पर

IPL 2019 12 Chennai Super Kings Mumbai Indians

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का पहला क्वॉलिफायर मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेला जाना है। दोनों टीमें लीग राउंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्वॉइंट टेबल में टॉप-2 में शामिल रहीं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों के खाते में 18-18 प्वॉइंट्स थे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के दम पर मुंबई इंडियंस पहले और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे पायदान पर रहा।

मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। एक नजर मैच के स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू पर-

0.733 जीत-हार का रेशियो चेन्नई सुपर किंग्स का मुंबई इंडियंस के खिलाफ (11 जीत और 15 हार), किसी भी टीम के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का यह सबसे खराब रिकॉर्ड है। वहीं प्लेऑफ की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का जीत का रेशियो 1.333 (चार जीत, तीन हार) है।

3 मैच मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार जीते हैं। 2018 सीजन में एक जीत और इस सीजन में दो जीत। चेन्नई सुपर किंग्स की आखिरी जीत आखिरी गेंद पर एक विकेट से थी।

3 विकेट की जरूरत है हरभजन सिंह को इंडियन प्रीमियर लीग में 150 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए। भज्जी से पहले लसिथ मलिंगा (169), अमित मिश्रा (155) और पीयूष चावला (150) यह कारनामा कर चुके हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो इस आंकड़े से पांच विकेट दूर हैं, उनके खाते में 145 विकेट हैं।

3 विकेटकीपिंग डिसमिसल के साथ महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ सकते हैं। धोनी (129, 91 कैच, 38 स्टंपिंग) से आगे दिनेश कार्तिक (130, 101 कैच, 30 स्टंपिंग) हैं।

5 विकेट दूर हैं इमरान ताहिर इस सीजन में पर्पल कैप के टॉप दावेदार बनने से। ताहिर 21 विकेट ले चुके हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबाडा के खाते में 25 विकेट हैं।

7 बार लसिथ मलिंगा आईपीएल में एक पारी में चार विकेट ले चुके हैं, सुनील नरेन ने भी इतने बार ही एक पारी में चार विकेट लिए हैं।

8 रन दूर हैं क्विंटन डिकॉक इस सीजन में 500 रन के आंकड़े से। डिकॉक के खाते में फिलहाल 492 रन हैं।

11 कैच हार्दिक पांड्या इस सीजन में ले चुके हैं, वहीं फैफ डु प्लेसी और दीपक हुड्डा के खाते में 10-10 कैच लिए हैं।

13 बार आईपीएल में हरभजन सिंह शून्य पर आउट हो चुके हैं। पार्थिव पटेल भी इतनी बार ही शून्य पर आउट हो चुके हैं।

19 रन की जरूरत है क्विंटन डिकॉक को आंद्रे रसेल से आगे निकलने के लिए। इस तरह से सबसे ज्यादा रनों के मामले में वो तीसरे नंबर पर आ सकते हैं।

79 रनों की जरूरत है सुरेश रैना (5344) को, आईपीएल में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए। इस तरह से वो विराट कोहली (5412) से आगे निकल जाएंगे।

99 मैच रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। (68 मैच वो बाकी टीमों के लिए भी खेल चुके हैं।) महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के बाद वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 100 मैच खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर हो जाएंगे।

99 मैच चेन्नई सुपर किंग्स जीत चुका है। यह मैच अगर वो जीतते हैं तो यह उनकी 100वीं जीत होगी। मुंबई इंडियंस के खाते में 105 जीत हैं।

121 रनों की जरूरत है रोहित शर्मा को आईपीएल में 5000 रन पूरा करने के लिए। विराट कोहली और सुरेश रैना के बाद वो तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाले।