आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बाद ऑरेंज कैप, पर्पल कैप का अपडेट- कोसों दूर निकले वॉर्नर

आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बाद ऑरेंज कैप, पर्पल कैप का अपडेट- कोसों दूर निकले वॉर्नर

David Warner of Sunrisers Hyderabad plays a shot during match 8 of the Vivo Indian Premier League Season 12, 2019 between the Sunrisers Hyderabad and the Rajasthan Royals held at the Rajiv Gandhi Intl. Cricket Stadium, Hyderabad on the 29th March 2019

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 84) की तूफानी पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई को 2018 के बाद से पहली बार लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया और फिर चेन्नई को आठ विकेट पर 160 रन पर रोक दिया। चेन्नई की इस सीजन में 10 मैचों में यह तीसरी हार है। टीम अभी भी 14 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर कायम है। वहीं, बेंगलोर की 10 मैचों में यह तीसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। आइए देखते हैं ऑरेन्ज और पर्पल कैप की पूरी लिस्ट:

ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं ये सभी खिलाड़ीः

खिलाड़ीटीमरनस्ट्राइक रेटछक्के
डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद517148.5617
जॉनी बेयरेस्टोसनराइजर्स हैदराबाद445158.3618
क्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाब421159.4631
लोकेश राहुलकिंग्स इलेवन पंजाब399127.8814
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइटराइडर्स392217.7741
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर387133.918
क्विंटन डिकॉकमुंबई इंडियन्स378137.4515
शिखर धवनदिल्ली कैपिटल्स347130.946
एबी डिविलियर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर332152.2918
श्रेयस अय्यरदिल्ली कैपिटल्स327118.478

पर्पल कैप में कगीसो रबाडा ने और भी विकेट चटका कर दूसरे पोजिशन वाले इमरान ताहिर से काफी दूसरी बना ली है। देखें पूरी लिस्ट:

पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं ये सभी गेंदबाजः

खिलाड़ीटीमविकेटइकॉनमी रेट
कगीसो रबाडादिल्ली कैपिटल्स217.69
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स165.89
युजवेंद्र चहलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर147.53
दीपक चाहरचेन्नई सुपरकिंग्स136.89
मोहम्मद शमीकिंग्स इलेवन पंजाब138.70
जसप्रीत बुमराहमुंबई इंडियन्स116.41
जोफ्रा आर्चरराजस्थान रॉयल्स116.62
आर अश्विनकिंग्स इलेवन पंजाब117.53
क्रिस मोरिसदिल्ली कैपिटल्स118.72
श्रेयस गोपालराजस्थान रॉयल्स106.43