आईपीएल 2019: सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद ऑरेंज कैप, पर्पल कैप का अपडेट- वॉर्नर-रबाडा टॉप पर

आईपीएल 2019: सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद ऑरेंज कैप, पर्पल कैप का अपडेट- वॉर्नर-रबाडा टॉप पर

IPL 2019 12 Orange Purple Cap David Warner Kagiso Rabada

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में 14 अप्रैल को दो मैच खेले गए। दोनों मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के दावेदारों की लिस्ट में कई बदलाव आए हैं। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया और दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता जबकि दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स ने।

दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबाडा ने पर्पल कैप के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर ली है। रबाडा के खाते में अब कुल 17 विकेट हो चुके हैं, उनके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर हैं, जिनके खाते में 13 विकेट हैं। वहीं ऑरेंज कैप की बात करें तो डेविड वॉर्नर नंबर-1 पर कायम हैं। वॉर्नर ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे पहले 400 रन भी पूरे कर लिए। हालांकि उनकी टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं ये सभी खिलाड़ीः

खिलाड़ीटीमरनस्ट्राइक रेटछक्के
डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद400140.3512
लोकेश राहुलकिंग्स इलेवन पंजाब335130.8511
क्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाब322157.0723
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स312213.6930
जॉनी बेयरेस्टोसनराइजर्स हैदराबाद304156.7011
जोस बटलरराजस्थान रॉयल्स288153.1912
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर270126.164
श्रेयस अय्यरदिल्ली कैपिटल्स266120.367
शिखर धवनदिल्ली कैपिटल्स256126.734
ऋषभ पंतदिल्ली कैपिटल्स245161.1812

पर्पल कैप की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबाडा ने टॉप पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। आइए देखते हैं पर्पल कैप की पूरी लिस्ट-

पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं ये सभी गेंदबाजः

खिलाड़ीटीमविकेटइकॉनमी रेट
कगीसो रबाडादिल्ली कैपिटल्स177.70
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स135.76
युजवेंद्र चहलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर117.07
क्रिस मोरिसदिल्ली कैपिटल्स118.13
दीपक चाहरचेन्नई सुपर किंग्स106.64
मोहम्मद शमीकिंग्स इलेवन पंजाब108.78
आर अश्विनकिंग्स इलेवन पंजाब97.62
श्रेयस गोपालराजस्थान रॉयल्स86.41
जसप्रीत बुमराहमुंबई इंडियंस87.01
संदीप शर्मासनराइजर्स हैदराबाद87.26