आईपीएल 2019: मुंबई इंडियन्स vs चेन्नई सुपरकिंग्स मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप अपडेट- डिकॉक के 500 और सूर्यकुमार के 400 रन पूरे

आईपीएल 2019: मुंबई इंडियन्स vs चेन्नई सुपरकिंग्स मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप अपडेट- डिकॉक के 500 और सूर्यकुमार के 400 रन पूरे

Quinton de Kock Suryakumar Yadav IPL 2019 12 Mumbai Indians MI

सूर्यकुमार यादव (नाबाद 71) के मैच जिताऊ पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले क्वालीफायर मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

इस हार के बाद चेन्नई को बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ना होगा और उस मैच के विजेता का सामना 12 मई को फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा। तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पांचवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। फिलहाल इस मैच के बलबूते क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल सीजन 12 में 500 रन पूरे कर लिए। वहीं सूर्यकुमार ने 400 रन से ज्यादा बना लिया है।

ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं ये सभी खिलाड़ीः

खिलाड़ीटीमरनस्ट्राइक रेटछक्के
डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद692143.8621
केएल राहुलकिंग्स इलेवन पंजाब593135.3825
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स510205.6452
क्विंटन डिकॉकमुंबई इंडियन्स500131.2321
क्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाब490153.6034
शिखर धवनदिल्ली कैपिटल्स486137.2811
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर464141.46
13
जॉनी बेयरेस्टोसनराइजर्स हैदराबाद445157.2418
एबी डिविलियर्सरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर442154.0026
श्रेयस अय्यरदिल्ली कैपिटल्स442123.4614

पर्पल कैप दावेदारों की लिस्ट में कगीसो रबाडा पहले नंबर पर बने हुए हैं। दूसरे पोजिशन पर इमरान ताहिर ने ही कब्जा जमा रखा हैं। देखें पूरी लिस्ट:

पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं ये सभी गेंदबाजः

खिलाड़ीटीमविकेटइकॉनमी रेट
कगीसो रबाडादिल्ली कैपिटल्स257.82
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स236.62
श्रेयस गोपालराजस्थान रॉयल्स207.22
मोहम्मद शमीकिंग्स इलेवन पंजाब198.64
युजवेंद्र चहलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर187.82
जसप्रीत बुमराहमुंबई इंडियन्स176.84
दीपक चाहरचेन्नई सुपर किंग्स177.57
खलील अहमदसनराइजर्स हैदराबाद178.21
राशिद खानसनराइजर्स हैदराबाद156.56
आर अश्विनकिंग्स इलेवन पंजाब157.27