आईपीएल 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियन्स मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप अपडेट- वॉर्नर-रबाडा का कब्जा कायम

आईपीएल 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियन्स मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप अपडेट- वॉर्नर-रबाडा का कब्जा कायम

IPL 2019 12 Orange Purple Cap Kagiso Rabada Sam Curran

कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 55) के अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-12 के अंतिम लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर शीर्ष स्थान के साथ लीग चरण का समापन किया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकता को सात विकेट पर 133 रनों पर रोक दिया और फिर एक विकेट खोकर 16.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।

कोलकाता की वानखेड़े स्टेडियम में पिछले नौ मुकाबलों में यह आठवीं हार है। मुंबई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और अब इस जीत के बाद वह अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर भी पहुंच गई है। मुंबई की 14 मैचों में यह नौंवी जीत है और उसके 18 अंक हो गए हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के भी 14 मैचों में 18 अंक है लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर मुंबई शीर्ष पर पहुंच गई है। ऑरेंज कैप के दावेदारों की लिस्ट में टॉप पर सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ही बने हुए हैं। वहीं पर्पल कैप के सबसे बड़े दावेदार दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबाडा ही हैं।

ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं ये सभी खिलाड़ीः

खिलाड़ीटीमरनस्ट्राइक रेटछक्के
डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद692143.8621
केएल राहुलकिंग्स इलेवन पंजाब593135.3825
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स510205.6452
क्विंटन डिकॉकमुंबई इंडियन्स492133.3321
क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब490153.6034
शिखर धवनदिल्ली कैपिटल्स486137.2811
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर464141.46
13
जॉनी बेयरेस्टोसनराइजर्स हैदराबाद445157.2418
एबी डिविलियर्सरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर442154.0026
श्रेयस अय्यरदिल्ली कैपिटल्स442123.4614

पर्पल कैप दावेदारों की लिस्ट में कगीसो रबाडा पहले नंबर पर बने हुए हैं। दूसरे पोजिशन पर इमरान ताहिर ने ही कब्जा जमा रखा हैं। देखें पूरी लिस्ट:

पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं ये सभी गेंदबाजः

खिलाड़ीटीमविकेटइकॉनमी रेट
कगीसो रबाडादिल्ली कैपिटल्स257.82
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स216.50
श्रेयस गोपालराजस्थान रॉयल्स207.22
मोहम्मद शमीकिंग्स इलेवन पंजाब198.64
युजवेंद्र चहलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर187.82
जसप्रीत बुमराहमुंबई इंडियन्स176.78
खलील अहमदसनराइजर्स हैदराबाद178.21
दीपक चाहरचेन्नई सुपर किंग्स167.50
राशिद खानसनराइजर्स हैदराबाद156.56
आर अश्विनकिंग्स इलेवन पंजाब157.27