भारत W vs दक्षिण अफ्रीका W (तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच सूरत में): मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत W vs दक्षिण अफ्रीका W (तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच सूरत में): मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Jemimah Rodrigues Deepti Sharma India Women

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की ट्वंटी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की। जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। हालांकि अब तीसरा टी-20 मैच सूरत के मैदान में खेला जाना है। पहले टी-20 मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने बढ़िया खेल दिखाया था, ऐसे में तीसरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चौकस रहना होगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और राधा यादव की गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम का बैटिंग ऑर्डर ज्यादा कुछ कर नहीं सका। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 29 सितंबर को खेला जाना है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजों ने तो शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजों ने काफी निराश किया।

कप्तान हरमनप्रीत कौर को हटा दें तो बाकी बैटर्स ज्यादा खास योगदान दे नहीं सकीं। स्मृति मंधाना और जेमिमाह रॉड्रिगुएज ने सबसे ज्यादा निराश किया। दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजी में दम दिखा और ऐसे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बैटिंग लाइन-अप को दूसरे मैच से पहले रणनीति में कुछ बदलाव करने के बारे में सोचना होगा।

हेड टू हेड-

महिला क्रिकेट टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका से 5-1 से आगे है। तीसरे टी-20 मुकाबले में देखना होगा कि भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर-

सुन लुस (दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम): दक्षिण अफ्रीकी कप्तान सुन लुस के लिए भी पहला मैच अच्छा नहीं रहा, लेकिन वो बैट और बॉल दोनों से टीम में योगदान दे सकती हैं, ऐसे में उन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी।

शैफाली वर्मा (भारतीय महिला क्रिकेट टीम): 15 वर्षीय शैफाली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। 15 वर्षीय शैफाली बिना खाता खोले आउट हो गईं, लेकिन वो दूसरे मैच में जरूर खास योगदान देना चाहेंगीं।

संभावित प्लेइंग इलेवन-

भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, पूनम यादव।

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लिजेले ली, तजमिन ब्रिट्स, लॉरा वॉलवार्ट, नदीन डे क्लर्क, मिगनॉन डु प्रीज, सुन लुस (कप्तान), नोंडुमिसो शांगसे, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, टुमी शेखुखुने, नोंकुलुलेको मलाबा।

प्रिडिक्शन-

भारतीय महिला क्रिकेट टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना सकती है और जीत दर्ज कर सकती है।