भारत vs वेस्टइंडीज (दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच): स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

भारत vs वेस्टइंडीज (दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच): स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

Kieron Pollard Rishabh Pant India West Indies

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की ट्वंटी20 इंटरनेशनल सीरीज 6 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। पहले मैच में धमाकेदार 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद दूसरे मैच में आज फिर भारत और वेस्टइंडीज की टीम आमने-सामने होंगी। दूसरा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जानिए मैच का स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू-

1 और विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल (52) भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल वो आर अश्विन (52) के साथ पहले नंबर पर हैं।

1.8 जीत-हार का रेशियो है भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ (9 जीत, 5 हार)

7 पिछले मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने जीत दर्ज की है।

9 मैच वेस्टइंडीज ने इस साल यानि 2019 में हारे हैं, जो एक एक कैलेंडर वर्ष में उनका संयुक्त दूसरा सबसे ज्यादा। 2018 में वेस्टइंडीज ने 10 मैच हारे थे।

10 रन कीरोन पोलार्ड (990) और 84 रन लेंडल सिमंस (916) को चाहिए अपने टी20 करियर में 1000 रन पूरे करने के लिए।

36 कैच लेकर रोहित शर्मा दोनों सबसे ज्यादा कैच (गैर-विकेटकीपर) लेने वाले भारतीय खिलाड़ियो की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। इनसे उपर केवल सुरेश रैना (42) हैं।

60 टी20 मैच वेस्टइंडीज हार चुका है। अगर एक और मैच टीम हारती है तो वो श्रीलंका (61) के साथ सबसे ऊपर पहुंच जाएगी।

67 रन बनाते ही रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में 500 रन पूरी कर लेंगे। ऐसा करने वाले वो दूसरे खिलाड़ी होंग। फिलहार विराट कोहली ने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।