भारत vs वेस्टइंडीज (पहला टी20 इंटरनेशनल मैच): स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

भारत vs वेस्टइंडीज (पहला टी20 इंटरनेशनल मैच): स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

Sheldon Cottrell India West Indies

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की ट्वंटी20 इंटरनेशनल सीरीज आज 6 दिसंबर से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला ट्वंटी20 इंटरनेशनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जानिए मैच का स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू-

1.375 जीत-हार का रेशियो है भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ (8 जीत, 5 हार)

3 विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहार वो तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे आर अश्विन (52) और जसप्रीत बुमराह (51) हैं।

3 वेस्टइंडीज के खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के खिलाफ टीम को लीड कर चुके हैं (क्रिस गेल, डैरेन सैमी और कार्लोस ब्रैथवेट)। किरेन पोलार्ड चौथे खिलाड़ी होंगे जो वेस्टइंडीज टीम को लीड करेंगे भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में।

6 लगातार मैचों में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया है।

22 भारतीय जगहों पर टी20 इंटरनेशनल मैच आयोजित हो चुके हैं। उप्पल 23वां स्थान होगा।

26 रन बनाते ही केएल राहुल (974) 8वें भारतीय बन जाएंगे जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच 1000 रनों का आंकड़ा पार किया है।

36 कैच लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों सबसे ज्यादा कैच (गैर-विकेटकीपर) लेने वाले भारतीय खिलाड़ियो की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। इनसे उपर केवल सुरेश रैना (42) हैं।

45 रन बनाते ही रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में 500 रन पूरी कर लेंगे। ऐसा करने वाले वो दूसरे खिलाड़ी होंग। फिलहार विराट कोहली ने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

47 रन कीरोन पोलार्ड (953) और 86 रन लेंडल सिमंस (914) को चाहिए अपने टी20 करियर में 1000 रन पूरे करने के लिए।

59 टी20 मैचों में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है।