भारत vs वेस्टइंडीज (तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच)- बाराबती स्टेडियम, कटक

भारत vs वेस्टइंडीज (तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच)- बाराबती स्टेडियम, कटक

Vidarbha Stadium Nagpur generic

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 22 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। ये ग्राउंड ओडिशा क्रिकेट असोसिएशन का होम ग्राउंड है। इसके अलावा ये मैदान आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम डेक्कन चार्जर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का भी होम ग्राउंड रह चुका है।

इस मैदान पर फुटबॉल मैच भी खेला जा चुका है। 2012 संतोष ट्रॉफी का फाइनल मैच इसी मैदान पर खेला गया था। इस मैदान पर 2 टेस्ट मैच 18 वनडे इंटरनेशनल मैच, 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। 1987 और 1996 विश्व कप के एक-एक मैच भी इस मैदान पर खेले गए हैं।

इसी मैदान पर कपिल देव ने अपना 300वां टेस्ट विकेट लिया था और वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। इसके अलावा इस मैदान पर दिलीप वेंगसरकर ने 166 रनों की यादगार पारी भी खेली थी।

1997-98 में मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा ने मिलकर जिंबाब्वे के खिलाफ 275 रनों की अटूट साझेदारी भी इसी मैदान पर बनाई थी। अभी भी ये किसी भी विकेट के लिए वनडे में सबसे बड़ी अटूट साझेदारी है और चौथे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

2000 से लेकर अभी तक खेले गए वनडे इंटरनेशनल मैचों के स्टैट्स-

कटकभारतवेस्टइंडीजबाकी टीमें
वनडे927
रन/50 ओवर279193275
चौके/50 ओवर28.515.325.6
छक्के/50 ओवर3.43.12.4
50+ स्कोर/मैच1.61.01.9
विकेट/50 ओवर7.38.87.0

इस मैदान पर खेले गए वनडे इंटरनेशनल मैचों के कुछ खास आंकड़े-

सबसे बड़ा ODI टोटल381/6भारत
सबसे छोटा ODI टोटल148/9पाकिस्तान
सबसे बड़ा ODI व्यक्तिगत स्कोर153*मोहम्मद अजहरुद्दीन
सबसे अच्छा ODI बॉलिंग फिगर4/27डैरेन पॉवेल