भारत vs वेस्टइंडीज (पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, हैदराबाद में): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत vs वेस्टइंडीज (पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, हैदराबाद में): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Nicholas Pooran Virat Kohli India West Indies

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 6 दिसंबर को खेला जाना है। आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 में अब एक साल से भी कम का समय बचा है, ऐसे में ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगी। भारत में ही अफगानिस्तान की मेजबानी में वेस्टइंडीज तीनों फॉरमैट के कुल सात मैच खेल चुका है और अब भारत के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टी20 की डिफेंडिंग चैंपियन है, लेकिन पिछले कुछ समय में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इतना ही नहीं 2016 में खिताब जीतने के बाद से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल में महज दो द्विपक्षीय सीरीज जीती हैं, जिसमें तीन या इससे ज्यादा मैच रहे हों। 2017 में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल। इस साल वेस्टइंडीज ने 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें से आठ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड और भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 0-3, 0-3 से सीरीज गंवाई, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ 1-2 से सीरीज हार गया। टीम में कई बड़े बदलाव भी इसी वजह से देखने को मिले हैं। ब्रेंडन किंग, हेडन वॉल्श जूनियर और रोमारियो शेफर्ड जैसे नए नाम टीम से जुड़े हैं।

भारत इस साल वेस्टइंडीज को उसी के घर में टी20 सीरीज में 3-0 से हरा चुका है। भारत ने टी20 में कुल 15 सीरीज या टूर्नामेंट खेले हैं, जिसमें से 10 जीते हैं, जबकि पांच गंवाए हैं। भारत का टी20 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन फिर भी वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया ही भारी नजर आ रही है।

हेड टू हेड

एक समय था जब वेस्टइंडीज टी20 इंटरनेशनल के मामले में भारत से 5-2 से आगे था, लेकिन अब समीकरण भारत के पक्ष में हो चुके हैं। भारत फिलहाल 8-5 से आगे है। भारतीय धरती की बात करें तो यहां भारत 3-1 से आगे है। भारत ने इकलौता जो मैच गंवाया है वो 2016 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

विराट कोहली (भारत): टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। विराट बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे, अब विराट इस सीरीज के जरिए एक बार फिर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ना चाहेंगे।

एविन लुइस (वेस्टइंडीज): लुइस भले ही कंसिस्टेंट खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन जब वो एक बार फॉर्म में होते हैं तो उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल हो जाता है। भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। वो भारत के खिलाफ छह टी20 इंटरनेशनल मैचों में दो सेंचुरी ठोक चुके हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतः केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज: लेंड्ले सिमंस, एविन लुइस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमेयर, कीरन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन, फैबियन एलेन, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, शेल्डन कोटरेल, केसरिक विलियम्स।

प्रिडिक्शन

टीम इंडिया के जीतने की उम्मीद ज्यादा है।