भारत vs वेस्टइंडीज 2019-20 : तीन मैचों की टी20 सीरीज – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और अहम खिलाड़ी

भारत vs वेस्टइंडीज 2019-20 : तीन मैचों की टी20 सीरीज – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और अहम खिलाड़ी

Kieron Pollard Rishabh Pant India West Indies

भारतीय दौर पर आई वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम मेजबान क्रिकेट टीम के आगानी 6 दिसंबर से 3 ट्वंटी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने तो तैयार है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर ये टी20 इंटरनेशनल सीरीज भारत और वेस्टइंडीज दोनों के लिए काफी अहम होगी।

इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भारत पांचवें स्थान पर है जबकि वेस्टइंडीज की टीम 10वें पायदान पर है। वहीं, भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का प्रदर्शन पिछले तीन सालों से कुछ खास नहीं रहा है। आईसीसी 2019 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद दोनों टीमों के बीच वेस्टइंडीज में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। जिसमें विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन नहीं खेल पाएंगे। उनको चोट के चलते नहीं इस सीरीज से बाहर रखा है। शिखर की जगह संजू सैमसन को टीम में जगह मिली है। इनके अलावा टीम में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल हैं, जो की शानदार फॉर्म में चल रहे है और टीम को बल्ले से अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं। मिडिल क्रम में दारोमदार श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन और ऋषभ पंत के कंधों पर होगी। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और दीपक चाहर विपक्षी बल्लेबाजों के परेशान करेंगे।

मेहमान टीम की बात करें तो वेस्टइंडीज टीम को कीरन पोलार्ड इस टी20 सीरीज में लीड करेंगे। क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया है और वो इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा टीम में शिमरोन हेटमेयर, ब्रैंडन किंग, एविन लुइस और लेंड्ले सिमंस जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं जो छोटे फॉर्मेट के माहिल हिटर हैं। गेंदबाजी क्रम में शेल्डन कोटरेल, खैरी पीयरे, हेडन वॉल्श और जेसन होल्डर अपने हाथ अजमाएंगे।

हेड टू हेड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक कुल 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल जा चुके हैं, जिसमें भारत ने आठ और विंडीज ने पांच मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला था। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले छह मुकाबलों में भारतीय टीम ने सभी मैच जीते हैं।

अहम खिलाड़ी

रोहित शर्मा (भारत) : टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रोहित शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और बीते बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने अच्छी पारियां खेली थी। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को इनसे बचकर रहना होगा।

ब्रैंडन किंग (वेस्टइंडीज) : ब्रैंडन किंग ने सीपीएल 2019 में गुयाना अमेजन वारियर्स की टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें अफगानिस्तान सीरीज के लिए चुना और वो इसमें भी खरे उतरे। ब्रैंडन किंग भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

15 सदस्यीय टीम

भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।

वेस्टइंडीज टीमः कीरन पोलार्ड (कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, ब्रैंडन किंग, एविन लुइस, लेंड्ले सिमंस, फैबियन एलेन, शेरफने रदरफोर्ड, केसरिक विलियम्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेल्डन कोटरेल, खैरी पीयरे, हेडन वॉल्श।

प्रिडिक्शन

टी20 सीरीज में भारत 2-1 से जीत दर्ज कर सकता है।