भारत vs वेस्टइंडीज (तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच, कटक)- स्टैटिस्टिकल प्रिव्यूः कुलदीप यादव की नजर खास सेंचुरी पर, विराट कोहली की फॉर्म पर नजर

भारत vs वेस्टइंडीज (तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच, कटक)- स्टैटिस्टिकल प्रिव्यूः कुलदीप यादव की नजर खास सेंचुरी पर, विराट कोहली की फॉर्म पर नजर

Kuldeep Yadav India South Africa

भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज फिलहाल 1-1की बराबरी पर है और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 22 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। भारत को चेन्नई में खेले गए मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा और फिर विशाखापट्टनम में भारत ने 107 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की। कटक वनडे इंटरनेशनल मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक मैच होगा। सीरीज के आखिरी मैच से पहले एक नजर डालते हैं स्टैट्स पर-

स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू-

1 जीत-हार रेशियो भारत और वेस्टइंडीज के बीच। दोनों टीमों के खाते में 63 जीत और 63 हार हैं। ये चौथा सबसे खराब रिकॉर्ड है दोनों ही टीमों के लिए किसी भी टीम के खिलाफ।

1 विकेट चाहिए कुलदीप यादव (99) को वनडे इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने के लिए। ऐसा करने वाले वो 22वें भारतीय और ओवरऑल 151वें गेंदबाज बन जाएंगे।

1 अनकैप्ड खिलाड़ी है भारतीय टीम में, मयंक अग्रवाल को अगर खेलने का मौका मिलता है तो वो 229वें वनडे खिलाड़ी बन जाएंगे भारत के लिए।

2  औसत है विराट कोहली का इस सीरीज में (पहले वनडे में 4 रन और दूसरे में 0 रन की पारी) उनके करियर का सबसे खराब औसत। इससे पहले विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 2012-13 में 4.33 की औसत से तीन वनडे मैचों में 13 रन बनाए थे।

3 वनडे इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज कटक में खेल चुका है और तीनों मैचों में उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। किसी और भारतीय ग्राउंड पर वेस्टइंडीज का इतना खराब रिकॉर्ड नहीं है।

4 विकेट चाहिए रविंद्र जडेजा (40) को, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए। कपिल देव के खाते में 43 विकेट हैं, जबकि अनिल कुंबले के खाते में 41 विकेट हैं।

11 औसत है विराट कोहली का कटक मैदान पर, किसी भी भारतीय मैदान पर ये विराट का सबसे खराब औसत है। विराट ने इस मैदान पर 3, 22 और 8 रनों की पारी खेली।

12 जीत भारत कटक मैदान पर दर्ज कर चुका है, 16 खेले गए वनडे मैचों में। संयुक्त रूप से होम ग्राउंड्स में ये मैदान भारत के लिए सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले दूसरे नंबर पर है। भारत ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 13 जीत दर्ज की हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर भारत ने 12-12 जीत दर्ज की हैं।

56 रन चाहिए विराट कोहली (11,525) को जैक्स कालिस (11,579) से आगे निकलने के लिए, ऐसा करके वो वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।

63 रन चाहिए रोहित शर्मा (1,427) को मार्टिन गप्टिल (1,489, साल 2015 में) को पीछे छोड़ने के लिए। 2007 के बाद एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा बन सकते हैं 63 रन बनाकर। विराट कोहली ने 2017 में 1460 वनडे रन बनाए थे। 2007 में मैथ्यू हेडन ने 1601 वनडे रन बनाए थे।

109.83 बैटिंग औसत है शाई होप का भारतीय धरती पर, 659 रन वो भारतीय धरती पर बना चुके हैं। कम से कम 250 रन की बात करें तो एंजलो मैथ्यूज ही ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनका बैटिंग औसत शाई होप से बेहतर है। मैथ्यूज ने 121.60 की औसत से 608 रन बनाए हैं।

1303 रन शाई होप 2019 में बना चुके हैं और इस साल सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। ब्रायन लारा ने 1993 में एक कैलेंडर ईयर में 1349 रन बनाए थे और उन्हें पीछे छोड़ने के लिए शाई होप को 47 रनों की जरूरत है। ऐसे वो वेस्टइंडीज की ओर से एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

1427 रन रोहित शर्मा के लिए, 1303 रन शाई होप के लिए, 1292 रन विराट कोहली के लिए 2019 में। ये तीनों इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-3 पोजिशन पर हैं। 

2150 रन विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ बना चुके हैं। कोई और बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ इतने रन नहीं बना सका है।