भारत vs दक्षिण अफ्रीका : पहला वनडे इंटरनेशनल मैच (धर्मशाला में)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

भारत vs दक्षिण अफ्रीका : पहला वनडे इंटरनेशनल मैच (धर्मशाला में)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Hardik Pandya India South Africa

भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम मेजबान टीम के साथ कल यानि 12 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस आगामी सीरीजी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी ने 15 सदस्यीय टीम में फाफ डुप्लेसिस और रासी वैन डर डुसेन को शामिल किया है।

हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे से वापस आई भारतीय टीम का समय अच्छा नहीं चल रहा है। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम मेजबान से वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज में स्लीन स्वीप हुई है। इन सबको भुला कर विराट एंड कंपनी एक नई शुरुआत करने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस घरेलू सीरीज में विराट कोहली कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा मांसपेशियों की खिंचाव से नहीं उबर पाए हैं और उम्मीद है कि वह 29 मार्च से शुरू हो रही आईपीएल से वापसी करेंगे। रोहित न्यूजीलैंड दौरे के पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले के दौरान (2 फरवरी) बाएं पैर की मासपेंशियों में उन्हें खिंचाव आया था जिसके वजह से वो न्यूजीलैंड के खिलाफ न सिर्फ वनडे सीरीज, बल्कि टेस्ट सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था।

दूसरी तरफ 26 साल के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने डीवाई पाटिल टी20 कप के दौरान दो धमाकेदार शतक जड़ने का इनाम मिला है। 34 साल के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी लौट आए हैं। 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में चोटिल हो गए थे। धवन के अलावा भुवनेश्वर कुमार भी डीवाई पाटिल टी20 कप में उतरे थे. भुवनेश्वर का हर्निया का ऑपरेशन

दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात करें तो सीरीज के लिए फाफ डुप्लेसिस और रासी वैन डर डुसेन की टीम में वापसी तो जरूर हुई है लेकिन चोट के चलते तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा इस सीरीज से बाहर हैं। पिता बनने के बाद लेग स्पिनर तबरेज शम्सी भी टीम के लिए अनुपलब्ध होंगे। रबाडा और शम्सी की जगह टीम में बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज लिंडे और केशव महाराज को टीम में शामिल किया गया है। जॉर्ज लिंडे को पहली बार टीम में एंट्री मिली है। दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान क्विंटन डीकॉक के कंधों पर होगी।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 85 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से भारत ने 35 जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 46 मैचों में जीत दर्ज की है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

हार्दिक पंड्या (भारत) : हार्दिक पंड्या ने हाल ही में डीवाई पाटिल टी20 कप के दौरान दो धमाकेदार शतक जड़े है। इस टूर्नामेंटे के सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने महज 55 गेंदों पर नाबाद 158 रन ठोक कर तहलका मचा दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने 20 छक्के जड़े थे।

लुंगी एनगिडी (दक्षिण अफ्रीका) : तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धारदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने दो मैचों में 9.77 की औसत से 9 विकेट झटके थे जिसमें से दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे। लुंगी एनगिडी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

संभावित प्लेइंग XI

भारत : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डीकॉक (कप्तान), तेंबा बावुमा, डेविड मिलर, फाफ डुप्लेसिस, एंडिले फेहलुकवायो, रासी वैन डर डुसेन, हेनरिच क्लासन, लुंगी एनगिडी, ब्यूरेन हेन्ड्रिक्स, एनरिच नॉर्टजे, शव महाराज।

प्रिडिक्शन

भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करेगी।