भारत vs दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच वेन्यूः महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे

भारत vs दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच वेन्यूः महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे

Maharashtra Cricket Association Stadium Pune

विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 203 रनों से जीत दर्ज की थी। अब तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जाना है। मैच 10 अक्टूबर से महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में ये खेला जाने वाला दूसरे टेस्ट मैच होगा। 2016-17 में इसी मैदान पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैदान पर चार वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले जा चुके हैं।

इकलौते टेस्ट का ब्रीफ स्कोर: ऑस्ट्रेलिया 260 (मैट रैनशॉ 68, उमेश यादव 4/32) और 285 (स्टीव स्मिथ 109, आर अश्विन 4/119), भारत 105 (केएल राहुल 64, स्टीव ओकीफ 6/35) और 107 (चेतेश्वर पुजारा 31, स्टीव ओकीफ 6/35), ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों से जीत दर्ज की थी। प्लेयर ऑफ द मैच: स्टीव ओकीफ.

इस मैदान पर हुए टेस्ट मैच के आंकड़े-

पुणेभारत के खिलाफभारत
टेस्ट11
रन/90 ओवर269257
चौके/90 ओवर30.627.9
छक्के/90 ओवर4.41.2
50+ स्कोर/टेस्ट3.001.00
100s/टेस्ट1.000.00
स्ट्राइक रेट (गेंद/विकेट)22.254.5
5विकेट/टेस्ट2.001.00
10 विकेट मैच/टेस्ट1.000.00

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस मैदान के रिकॉर्ड्स-

फर्स्ट क्लास का सबसे बड़ा स्कोर764/6 पारी घोषितमहाराष्ट्र
फर्स्ट क्लास का सबसे छोटा स्कोर
85जम्मू एंड कश्मीर
फर्स्ट क्लास का सबसे बड़ा स्कोर (बल्लेबाज)327केदार जाधव
फर्स्ट क्लास का बेस्ट गेंदबाजी स्पेल7/52सचिन चौधरी