भारत vs दक्षिण अफ्रीका 2019-20 (तीसरा टेस्ट मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

भारत vs दक्षिण अफ्रीका 2019-20 (तीसरा टेस्ट मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Virat Kohli India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी में 19 अक्टूबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले दो टेस्ट मैचों में मात देकर सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने 203 रनों से जबकि पुणे टेस्ट में एक पारी और 137 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी। अब रांची में खेला जाने वाला तीसरे टेस्ट में भारत की नजरें 3-0 से क्लीन स्वीप करने पर लगी होंगी।

पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया था। पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल ने पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी शतकीय पारी (108) खेली थी। वहीं, टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 7वां दोहरा शतक लगाया था। विराट कोहली ने नाबाद 254 रनों की पारी खेली थी। इनके अलावा चेतेश्वर पुजारा (58 रन), अंजिक्य रहाणे (59 रन) और रवींद्र जडेजा (91 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने पुणे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 601 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि रोहित शर्मा (14 रन) इस मैच में सस्ते में आउट हो गए थे। लेकिन उन्होंने बतौर ओपनर बल्लेबाज पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया था।

गेंदबाज में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मो. शमी और उमेश यादव ने मेहमान टीम को काफी परेशान करके रखा है। पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट (दोनों पारियों में मिलाकर) लेने वाले अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट झटके थे। इनके अलावा उमेश यादव ने भी 6, शमी ने 4 और जडेजा ने भी 4 विकेट (दोनों पारियों में) हासिल किया थे जिसके बदौलत दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में एक पारी और 137 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। रविंद्र जडेजा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा हाथ दिखा रहे हैं। जडेजा टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर की भूमिका अच्छी तरह निभा रहे हैं। अब तीसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम एकजुट होकर प्रदर्शन कर ये मैच जीतना चाहेगी।

दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात करें तो डीन एल्गर, क्विंटन डी कॉक और कप्तान फाफ डु प्लेसी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर खेल नहीं पाया है। हालांकि केशव महाराज ने 10वें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी करके भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए परेशान किया है। केशव महाराज ने पुणे टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमाश: 72 और 22 रन बनाए थे। हालांकि इस मैच में चोटिल हो जाने के कारण केशव महाराज तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीकी को तीसरे टेस्ट से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। पुणे टेस्ट के दौरान मार्करम भी चोटिल हो गए थे जिसके चलते वो भी रांची टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। मार्करम इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके हैं और पुणे टेस्ट में आउट होने के बाद गुस्से में अपना हाथ किसी भारी चीज पर दे पर मारा, जिसके चलते उनके दाएं हाथ की कलाई में चोट लग गई है। दक्षिण अफ्रीकी के कप्तान डु प्लेसिस ने कहा कि चोटिल बल्लेबाज एडन मार्कराम की जगह जुबैर हमजा को मौका मिल सकता है।

हेड टू हेड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 38 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 15 और भारत ने 13 मैच जीते हैं। जबकि दोनों के बीच 10 मैच ड्रॉ हुए हैं।

इस खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

विराट कोहली (भारत) : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शानदार फॉर्म में हैं। विराट ने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने इस मैच में नाबाद 254 रन बनाए थे जिसकी बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 601 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हराया था। विराट से तीसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी।

डीन एल्गर (दक्षिण अफ्रीका) : टीम के ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर ने पहले टेस्ट मैच में 160 रन की शानदार पारी खेली थी जिसकी वजह से भारत को पहली पारी में ज्यादा बढ़त नहीं मिल पाई थी। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए थे। हालांकि की उनकी यह पारी टीम के ज्यादा काम नहीं आ सकी। अब तीसरे मैच में डीन एल्गर से बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), टेंबा बावुमा, थुनिस डी ब्रूयन, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, डेन पीट, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, वर्नोन फिलैंडर और सेनुरान मुथुसामी

प्रिडिक्शन

भारतीय टीम तीसरा टेस्ट भी जीत कर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी।