भारत vs दक्षिण अफ्रीका 2019-20 (दूसरा टेस्ट मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

भारत vs दक्षिण अफ्रीका 2019-20 (दूसरा टेस्ट मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Rohit Sharma India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज भारत 1-0 से आगे है। विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से धमाल मचाया तो वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने कहर बरपाया था। रोहित शर्मा (176, 127) ने बतौर ओपनर पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया जबकि मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 215 रन की लाजवाब पारी खेली थी। चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट मैच में भी रोहित और मयंक की जोड़ी ही ओपनिंग का जिम्मा संभालेगी। जबकि मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे नजर आएंगे। हनुमा विहारी और रिद्धिमान साहा पर निचले क्रम को संभालने का जिम्मा होगा।

गेंदबाज में रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 7 जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट हासिल किया था। इसी तरफ तेज गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 2 जबकि दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए थे। जडेजा ने दोनों पारियों में ठीकठाक बल्लेबाज भी की। मो. शमी ने दूसरी पारी में 5 दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, इशांत शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के मुख्य गेंदबाज हैं। पहले टेस्ट में उन्हें केवल एक विकेट मिली, लेकिन वह बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रहे।

दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात करें तो डीन एल्गर, क्विंटन डी कॉक और कप्तान फाफ डु प्लेसी ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में डीन एल्गर (160) और क्विंटन डी कॉक (111) ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसी 55 रन का योगदान दिया था जिसकी बदौलत टीम 431 रन बना पाई थी। हालांकि दूसरी पारी में तीनों बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप हुए थे। डीन एल्गर 2, डु प्लेसी 13 और क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। गेंदबाजी में केशव महाराज के अलावा कोई अन्य गेंदबाज भारतीय बल्लेबाज को परेशान नहीं कर पाया। केशव महाराज ने पहले टेस्ट 5 विकेट झटके थे।

अब पूणे टेस्ट में भारत की कोशिश मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़क बनाने की होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पुणे टेस्ट को जीतकर बराबरी करना चाहेगी। बता दें कि पुणे में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इस स्‍टेडियम में एक मात्र टेस्‍ट मैच खेला गया जसमें जिसमें टीम इंडिया को ऑस्ट्रलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।

हेड टू हेड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 37 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 15 और भारत ने 12 मैच जीते हैं। जबकि दोनों के बीच 10 मैच ड्रॉ हुए हैं।

इस खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

रोहित शर्मा (भारत) : विशाखापट्टनम टेस्ट में पहली बार बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतर रोहित ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। उन्होंने पहली पारी में 176 और दूसरी में 127 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट का नए सिरे से शानदार आगाज किया। अब दूसरे टेस्ट मैच में भी रोहित से ऐसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी।

डीन एल्गर (दक्षिण अफ्रीका) : टीम के ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर ने पहले टेस्ट मैच में 160 रन की शानदार पारी खेली थी जिसकी वजह से भारत को पहली पारी में ज्यादा बढ़त नहीं मिल पाई थी। अब दूसरे टेस्ट मैच में भी डीन एल्गर से ऐसी ही पारी की उम्मीद रहेगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन

साउथ अफ्रीका : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), टेंबा बावुमा, थुनिस डी ब्रूयन, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, डेन पीट, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, वर्नोन फिलैंडर और सेनुरान मुथुसामी

प्रिडिक्शन

भारत यह मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना सकता है।