भारत vs दक्षिण अफ्रीका (पहला टेस्ट मैच) Day-5 : जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत vs दक्षिण अफ्रीका (पहला टेस्ट मैच) Day-5 : जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

R Ashwin India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाइएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चार दिन का खेल हो चुका है और पांचवे दिन का खेल आज होगा। आज ये तय हो जाएगा की कौन की टीम यह मैच जीतेगी या फिर मैच ड्रॉ हो जाएगा।

मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट पर 385 से आगे खेलना शुरू किया। अफ्रीका टीम 46 रन जोड़ पाई और 431 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। 71 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने तेज बैटिंग की। चौथे दिन रोहित शर्मा ने फिर से शानदार शतक जड़ा। रोहित के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 81 रन की पारी खेली। वहीं रविंद्र जडेजा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने तेज बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 323 तक पहुंचा दिया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने भारत की पारी घोषित कर दी। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका को 395 रनों का लक्ष्य मिला।

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज खेलने उतरे और जल्दी ही एक विकेट भी गंवा दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीकी ने एक विकेट गंवाकर 11 रन बना लिए हैं। अब पांचवें दिन दक्षिण अफ्रीकी को जीत के लिए 384 रन और बनाने हैं। जबकि भारत को 9 विकेट चाहिए यह मैच जीतने के लिए।

कब और कहां खेला जाना है मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। यह मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाइएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

किस समय शुरू होगा मैच?

पहले टेस्ट मैच का पांचवा दिन भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?

पहला टेस्ट मैच के पांचवे दिन का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

पहला टेस्ट मैच के दूसरे दिन की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा जियो टीवी ऐप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इस सीरीज के सभी मैचों की जियो पर एचडी में लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इन मैच को देखने के लिए जियो यूजर्स के पास प्राइम मेंबरशिप होनी चाहिए। इसके अलावा आपके स्मार्टफोन में जियो टीवी ऐप इंस्टॉल होना चाहिए।