भारत vs दक्षिण अफ्रीका (पहला टेस्ट मैच) Day-5 प्रिव्यू और प्रिडिक्शन : अगर अश्विन-जडेजा की फिरकी में फंसे अफ्रीकी बल्लेबाज तो जीत पक्की

भारत vs दक्षिण अफ्रीका (पहला टेस्ट मैच) Day-5 प्रिव्यू और प्रिडिक्शन : अगर अश्विन-जडेजा की फिरकी में फंसे अफ्रीकी बल्लेबाज तो जीत पक्की

Virat Kohli R Ashwin India

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन खेल समाप्त होने तक तक दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 11 रन बना लिए हैं। स्टंप तक ऐडन मार्कराम तीन और थेनिस डि ब्रून पांच रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। भारतीय टीम ने दूसरी पारी चार विकेट पर 323 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 395 रन का लक्ष्य दिया।

भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 502 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 431 रन पर समाप्त की थी। भारत के लिये पहली पारी में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भी 127 रन बनाकर शतक जड़ा। चेतेश्वर पुजारा ने 81 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 323 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 395 रन का लक्ष्य दिया।

रोहित शर्मा शनिवार को दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गये जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में पदार्पण पर मैच की दोनों पारियों में शतक लगाये। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। रोहित ने सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पारी में 176 रन बनाये और उसके बाद दूसरी पारी में चौथे दिन 127 रन की पारी खेली।

पांचवें दिन इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

आर अश्विन (भारत): आर अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट लिए थे, अब उन पर काफी अहम जिम्मेदारी होगी कि वह पांचवे दिन भारत के खाते में ज्यादा से ज्यादा विकेट दिलाकर जीत दर्ज करवाए। अश्विन को पिच से भी मदद मिल रही है, ऐसे में वो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

डु प्लेसी (दक्षिण अफ्रीका): दक्षिण अफ्रीका के लिए पांचवा दिन काफी अहम होगा। पहली पारी में डीन एल्गर के कीमती 160 रन ने मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया था, ऐसे में कप्तान डु प्लेसी पर जिम्मेदारी होगी कि वह मैच को ड्रॉ की ओर ले जाए। या फिर ऐसी पारी खेले कि मैच गंवाने से बच जाए।

ब्रीफ स्कोर

भारत पहली पारी- 502/7 पारी घोषित (मयंक अग्रवाल- 215, रोहित शर्मा- 176, केशव महाराज 3/189)
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी- 431/10 (डीन एल्गर नॉटआउट-160, क्विंटन डि कॉक-111, आर अश्विन 7/145)
भारत दूसरी पारी- 323/4 (रोहित शर्मा- 127, चेतेश्वर पुजारा- 81, केशव महाराज 2/129)
दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी- 11/1 (मारक्रम – 3, थेनिस डि ब्रून- 5, रवींद्र जडेजा 1/4)

प्रिडिक्शन-

भारतीय टीम जीतने के लिए किसी भी स्थिति में अफ्रीका के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना होगा। यदि ऐसा हुआ तो पांचवे दिन का खेल खत्म होते-होते भारत मैच जीत जाएगा।