भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। बांग्लादेश के लिए पहले दिन की एक जो पॉजिटिव बात रही, वो था उनका टॉस जीतना। हालांकि टॉस जीतने के बाद से बांग्लादेश का बुरा समय शुरू हो गया था। बांग्लादेश की पूरी टीम महज 150 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी हैट्रिक से भले ही चूक गए, लेकिन मैच के दौरान टीम इंडिया की हैट्रिक हुई। दरअसल टी-ब्रेक से पहले मोहम्मद शमी ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए, और टी ब्रेक के तुरंत बाद ईशांत शर्मा ने विकेट लिया, इस तरह से टीम इंडिया की हैट्रिक पूरी हुई।
बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने दो जीवनदान की मदद से 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मोमीउल हक ने 37 रनों का योगदान दिया। लेकिन इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन, जबकि उमेश यादव, ईशांत शर्मा और आर अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। टीम इंडिया की नजर दूसरे दिन ज्यादा से ज्यादा बढ़त पर होगी। भारत फिलहाल एक विकेट पर 86 रन बना चुका है और पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश महज 64 रन पीछे है, जबकि उसके हाथ में अभी नौ विकेट हैं।
रोहित शर्मा 6 रन पर आउट हुए, लेकिन इसके बाद मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। पुजारा 43 और मयंक 37 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं।
ब्रीफ स्कोर
बांग्लादेश पहली पारीः 150/10 (मुशफिकुर रहीम 43, मोहम्मद शमी 3/27)
भारत पहली पारीः 86/1 (चेतेश्वर पुजारा नॉटआउट 43, अबू जायद 1/21)
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
चेतेश्वर पुजारा (भारत): टीम इंडिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 61 गेंद पर 43 रनों की पारी खेल चुके हैं और सात चौके भी जड़ चुके हैं। इस मैदान पर पुजारा का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। ऐसे में वो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करना जरूर चाहेंगे। पुजारा काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं और वो दूसरे दिन टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।
अबू जायद (बांग्लादेश): जायद ने इस मैच में रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया है, हालांकि इसके बाद वो मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा को ज्यादा परेशान नहीं कर सके। वो चाहेंगे कि दूसरे दिन वो भारतीय बल्लेबाजों को जल्द से जल्द पवेलियन भेजें और टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाएं।
प्रिडिक्शन
भारत काफी मजबूत स्थिति में है और तीन से चार दिन के अंदर जीत दर्ज कर मैच को पांचवें दिन से पहले ही खत्म कर सकता है।