भारत vs बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच (Day-2) : प्रिव्यू और प्रिडिक्शन- पहले ही दिन भारत ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा

भारत vs बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच (Day-2) : प्रिव्यू और प्रिडिक्शन- पहले ही दिन भारत ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा

Ishant Sharma India

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ही भारतीय टीम मेहमान टीम पर हावी हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद से घातक गेंदबाजी की और बांग्लादेश की पहली पारी 106 रन पर समेट दी। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 59 और रहाणे 23 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेशी कप्तान का फैसला गलत साबित किया और मैच के पहले ही घंटे के उनके चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। इनके अलावा उमेश यादव ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट अपने नाम किए। मेहमान टीम के 4 बल्लेबाज बगैर अपना खाता खोले पविलियन लौट गए। बांग्लादेश की पूरी टीम 30.3 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। मेहमान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ओपनिंग बल्लेबाज शादमान इस्लाम (29) और लिटन दास (24) ने बनाए थे।

अब मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी। कप्तान विराट कोहली अभी क्रीज पर मौजूद हैं और टीम का स्कोर काफी आगे तक ले जा सकते हैं। अजिंक्या रहाणे भी शानदार फॉर्म में हैं और वो कप्तान का अच्छा साथ दे सकते है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

विराट कोहली (भारत) : भारत के कप्तान ने पहले दिन सधी हुआ बल्लेबाजी की। विराट 59 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं। कल विराट अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे और शतक लगा सकते हैं।

एबादत हुसैन (बांग्लादेश) : एबादत हुसैन ने पहले दिन दो भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। दूसरे दिन वो अन्य बल्लेबाजों को भी वहीं भेज सकते हैं।

ब्रीफ स्कोर

बांग्लादेश – 30.3 ओवर में 106/10 (शादमान इस्लाम 29, लिटन दास 24, ईशांत शर्मा 5/22)
भारत – 46 ओवर में 176/3 (विराट कोहली 59 नाबाद, पुजारा 55, एबादत हुसैन 2/61)

प्रिडिक्शन

कल भारतीय बल्लेबाज टीम को बड़े स्कोर तक ले जा सकती है।