भारत vs बांग्लादेश (पहला टेस्ट मैच) तीसरे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

भारत vs बांग्लादेश (पहला टेस्ट मैच) तीसरे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

Mayank Agarwal India

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भी टीम इंडिया ने जबर्दस्त खेल दिखाया। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल दूसरे दिन के हीरो रहे, जिन्होंने 243 रनों की पारी खेली। मयंक के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 54 और अजिंक्य रहाणे ने 86 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा रविंद्र जडेजा 60 और उमेश यादव 25 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। भारत ने पहली पारी के आधार पर 343 रनों की बढ़त भी बना ली है। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 493 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत इस टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर है और ऐसा लग रहा है कि मैच तीसरे दिन भी खत्म हो सकता है।

मयंक अग्रवाल का ये पिछले चार टेस्ट मैचों में दूसरा दोहरा शतक था। उन्होंने पहले पुजारा के साथ मिलकर और फिर रहाणे के साथ मिलकर बड़ी साझेदारियां करके भारत को ड्राइविंग पोजिशन में पहुंचा दिया है। वहीं कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। बांग्लादेश की ओर से अबू जायद ने चार विकेट लिए हैं, जबकि एबादत हुसैन और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिए।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

आर अश्विन (भारत): अश्विन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अहम साबित हो सकते हैं। अश्विन को अभी तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है, लेकिन अगर तीसरे दिन मौका मिलता है तो वो तेज पारी खेल सकते हैं, इसके अलावा इंदौर की पिच अब टर्न लेना शुरू कर देगी ऐसे में दूसरी पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए उन्हें खेल पाना आसान नहीं होगा।

मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश): मुशफिकुर ने पहली पारी में 43 रनों की पारी खेली थी इसके अलावा वो टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं, ऐसे में दूसरी पारी में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद हो सकती है।

ब्रीफ स्कोर

बांग्लादेश पहली पारीः 150/10 (मुशफिकुर रहीम 43, मोहम्मद शमी 3/27)

भारत पहली पारीः 493/5 (मयंक अग्रवाल 243, अजिंक्य रहाणे 86, 4/108), भारत फिलहाल पहली पारी के आधार पर 343 रन से आगे है।

प्रिडिक्शन

भारतीय टीम तीसरे दिन ही मैच खत्म कर सकती है। भारत इस मैच में बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लेगा।