भारत vs ऑस्ट्रेलिया : पहला वनडे इंटरनेशनल मैच (मुंबई में) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

भारत vs ऑस्ट्रेलिया : पहला वनडे इंटरनेशनल मैच (मुंबई में) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Rishabh Pant India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 14 जनवरी से हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने साल 2020 का आगाज अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ किया है। एकतरफ जहां टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3 मैचों की T20I सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर भारत दौरे पर आई है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

भारतीय टीम के पास इस सीरीज के जरिए पिछली वनडे सीरीज में मिली हार का बदला चुकता करने का मौका भी होगा। मार्च 2019 में खेली गई वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत को 3-2 से हराया था। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम एरोन फिंच की कप्तानी में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद एक बार फिर पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

दोनों टीमों की रैंकिंग की बात करें तो, भारत और ऑस्ट्रेलिया आइसीसी वनडे रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है। यही वजह है कि इस सीरीज को बराबरी की टक्कर माना जा रहा है। पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत में वनडे सीरीज जीतने की संभावना जता चुके हैं। पोंटिंग ने कहा कि वर्ल्‍डकप के शानदार खेल और टीम के हाल‍िया प्रदर्शन ने टीम के इस आत्‍मविश्वास को बढ़ाने का काम किया है और ऑस्ट्रेलिया टीम 2-1 के अंतर से यह सीरीज अपने नाम कर सकती है।

इन खिलाड़ियो पर रहेगी नजर

रोहित शर्मा (भारत): रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में आराम करने के बाद एक बार फिर मैदान पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। साल 2019 में हमवतन कोहली को पछाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शानदार फॉर्म में हैं। पिछले साल रोहित के बल्ले से 27 पारियों में 57.30 की औसत से 1490 रन निकले थे। इसमें 7 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे।

मोहम्मद शमी (भारत): साल 2019 में 42 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकर रहने वाले मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। शमी इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। यही वजह है कि उनकी सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग गेंदबाजी कंगारू बल्लेबाजों बड़ी परेशानी में डाल सकती है।

एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया): फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केवल पिछले साल भारत को उसी के घर में 3-2 से मात दी बल्कि आईसीसी वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। कप्तानी के इतर उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है जिसकी गवाही उनका पिछले साल का रिकॉर्ड देता है। साल 2019 में फिंच 1141 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर रहे।

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की कमान बन चुके पैट कमिंस ने पिछले साल महज 16 वनडे मैचों में 21.61 की औसत से 31 विकेट चटकाए थे जिसमें 5 विकेट हॉल भी शामिल था। तीनों प्रारूप की बात करें तो, पिछले साल वह गेंदबाजी में विकटों के शतक से महज 1 विकेट दूर रह गए जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कमिंस भारत के लिए उन्हीं के घर में कितना खतरनाक साबित हो सकते हैं।

हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 137 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें कंगारू टीम ने 77 तो भारत ने 50 मैच में जीत हासिल की है। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

संभावित प्लेइंग XI

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मारनस लेबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, एश्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा।

प्रिडिक्शन

भारत को उसके घर में हराना आज के समय में दुनिया की किसी भी टीम के लिए पहाड़ तोड़ने जैसा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में मिली हार से सबक लेते हुए टीम इंडिया कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी।