भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीसरा वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीसरा वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

India Australia MS Dhoni Virat Kohli Vijay Shankar

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज के बाद अब दोनों देशों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत सीरीज में अजेय बढ़त बनाने से महज एक जीत दूर है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 8 मार्च को खेला जाने वाला सीरीज का तीसरा मैच ‘करो या मरो’ जैसा होगा। मैच महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड रांची में खेला जाना है। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में यह मैत खेला जाएगा।

सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसे भारत ने छह विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। 5 मार्च को नागपुर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने 8 रनों से जीत दर्ज की। रोमांच की हद तक पहुंचे इस मैच में टीम इंडिया ने आखिरी मौके पर बाजी पलट दी थी। टीम इंडिया अभी तक दोनों मैचों में एकजैसे प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी है, लेकिन तीसरे मैच के प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 133 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 49 में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि 74 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। 10 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है। वहीं बात अगर भारत में खेले गए मैचों की करें तो दोनों टीमों के बीच 58 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 27 और ऑस्ट्रेलिया ने भी 26 मैच जीते हैं, जबकि पांच मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है। इस मैदान की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच आजतक एक ही मैच खेला गया है, जो बारिश में धुल गया था। ऑस्ट्रेलिया के साथ इस मैदान पर इकलौता मैच 23 अक्टूबर 2013 को खेला गया था, जो बिना नतीजा छूटा था। बारिश के चलते मैच का नतीजा नहीं आ सका था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने तब शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 296 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय पारी के दौरान महज 4.1 ओवर का ही मैच हो सका था।

मैच डिटेल्स और कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच
मैदानः जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची
समयः 01:30 PM (भारतीय समयानुसार)
लाइव टेलिकास्टः स्टार नेटवर्क पर भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच का लाइव टेलिकास्ट होगा।
लाइव स्ट्रीमिंगः हॉटस्टार पर मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

टीम इंडिया की बात करें तो ऑलराउंडर विजय शंकर ने अभी तक काफी प्रभावित किया है और उनसे एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। होम क्राउड को महेंद्र सिंह धोनी से भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में कुलदीप यादव एक बार फिर टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पीटर हैंड्कॉम्ब भी भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। गेंदबाजी में पैट कमिंस और एडम जाम्पा पर भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतः के.एल. राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलियाः एरन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, एलेक्स कैरी, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, नाथन लायन, एडम जाम्पा।

कौन जीतेगा, कौन हारेगा (प्रिडिक्शन)

हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने में कामयाब होगी।