भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा ट्वंटी20 मैच): रोहित, बुमराह और विराट के पास इतिहास रचने का मौका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा ट्वंटी20 मैच): रोहित, बुमराह और विराट के पास इतिहास रचने का मौका

India Australia 2nd T20I Bengaluru

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज खेली जा रही है। पहले ट्वंटी20 मैच में भारत को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में 27 फरवरी को होने वाला मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला होगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास दो बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। पहले मैच में रोहित शर्मा फ्लॉप रहे थे, लेकिन दूसरे टी20 मैच में उनसे फैन्स को काफी उम्मीदे हैं।

पहले टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके थे। इस दौरान बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए थे। बुमराह ने 41 मैचों में यह कारनामा किया था। टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में वो दुनिया के सातवें गेंदबाज और तीसरे तेज गेंदबाज भी बन गए। डेल स्टेन ने 35 और उमर गुल ने 36 मैचों में यह आंकड़ा छुआ था। बुमराह के साथ तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर भी हैं।

बुमराह के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका

बुमराह के खाते में कुल 51 टी20 इंटरनेशनल विकेट हैं, अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे ट्वंटी20 मैच में दो विकेट और ले लेते हैं, तो वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ट्वंटी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज हो जाएंगे। बुमराह से आगे फिलहाल रविचंद्रन अश्विन हैं, जिनके खाते में 52 ट्वंटी20 विकेट हैं। बुमराह ने 41 टी20 मैचों में 19.58 की औसत और 17.5 के स्ट्राइक रेट से 51 विकेट लिए हैं।

रोहित के पास सिक्सर किंग बनने का मौका

वहीं रोहित शर्मा के खाते में 102 टी20 इंटरनेशनल छक्के हैं और अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो छक्के और लगा लेते हैं तो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित से आगे फिलहाल दो बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल। दोनों के खाते में 103-103 छक्के हैं।

विराट के पास शोएब मलिक को पीछे छोड़ने का मौका

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 रनों की पारी खेल लेते हैं, तो वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों के मामले में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक हैं। शोएब मलिक के खाते में 2263 रन हैं, जबकि विराट के खाते में 2191 रन हैं।