भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

India Australia ODIs Virat Kohli MS Dhoni Rohit Sharma Jasprit Bumrah

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 2 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत खास होगी, क्योंकि इससे विश्व कप के लिए दोनों टीमों की तैयारियों की असली पोल खुल सकती है। भारत ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस फॉरमैट में परिणाम निराशाजनक रहे हैं। हालांकि टी20 सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ वनडे सीरीज में उतरेगी।

कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में विश्व कप से पहले अलग-अलग टीम कॉम्बिनेशन को जरूर आजमाना चाहेंगे। भारत के लिए एक और जो चिंता की बात है वो ये है कि इस मैदान पर भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 131 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 47 में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि 74 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। 10 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है। वहीं बात अगर भारत में खेले गए मैचों की करें तो दोनों टीमों के बीच 56 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 25 और ऑस्ट्रेलिया ने 26 मैच जीते हैं, जबकि पांच मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं और दोनों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।

एक मैच का नतीजा नहीं निकला। वहीं बात अगर भारत में हुए मैचों की करें तो दोनों के बीच भारत में छह ट्वंटी20 मैच हुए हैं, जिसमें से भारत ने चार जीते और दो गंवाया है।

मैच डिटेल्स और कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच
मैदानः राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
समयः 01:30 PM (भारतीय समयानुसार)
लाइव टेलिकास्टः स्टार नेटवर्क पर भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच का लाइव टेलिकास्ट होगा।
लाइव स्ट्रीमिंगः हॉटस्टार पर मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

भारत की बात करें तो टी20 सीरीज में फॉर्म में वापसी करने वाले केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी, जिससे विश्व कप के लिए वो टीम में अपना नाम सुनिश्चित कर सकें। गेंदबाजी में कुलदीप यादव की वापसी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी और जसप्रीत बुमराह एक बार फिर तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 सीरीज में जबर्दस्त बल्लेबाजी की, वनडे सीरीज के दौरान बैटिंग ऑर्डर में उनको थोड़ा ऊपर भेजा जा सकता है। इसके अलावा मार्कस स्टॉयनिस भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। वनडे में नाथन लायन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कुछ करिश्मा कर सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतः शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल. राहुल, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलियाः एरन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, शॉन मार्श, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जाय रिचर्ड्सन, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन लायन।

कौन जीतेगा, कौन हारेगा (प्रिडिक्शन)

भारत को पहले मैच में आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था, लगातार दूसरी बार टीम इंडिया इस तरह की गलती से बचना चाहेगी। हमारा प्रिडिक्शन है कि भारत इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर लेगा।