न्यूजीलैंड vs भारत (दूसरा टेस्ट मैच, क्राइस्टचर्च में): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड vs भारत (दूसरा टेस्ट मैच, क्राइस्टचर्च में): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Trent Boult New Zealand India

न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाना है। टीम इंडिया को वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। पहले टेस्ट मैच में वर्ल्ड नंबर वन भारतीय टीम का प्रदर्शन दयनीय रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ही पारियों में 200 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू सकी। नतीजा यह हुआ कि उसे विकेटों के लिहाज से दिसंबर 2013 के बाद सबसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले मैच में भारतीय टीम की हार के बाद से लगातार इस बात की चर्चा चल रही है कि क्या पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल से पारी का आगाज करवाया जाना चाहिए। कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले इस बात का हिंट दे दिया है कि शॉ ही दूसरे टेस्ट में भी भारतीय पारी का आगाज करेंगे। रोहित शर्मा के चोटिल होने के चलते मयंक अग्रवाल के साथ शॉ पारी का आगाज कर रहे हैं। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने शॉ की कमजोरियों को उजागर कर दिया, लेकिन विराट कोहली उनकी तकनीक में किसी भी प्रकार के सुधार करने की कोशिश से पहले देखो और इंतजार करो की नीति अपनाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्हें इस युवा सलामी बल्लेबाज के आउट होने में एक जैसा तरीका नजर नहीं आया। 20 वर्षीय शॉ न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहले टेस्ट मैच में 16 और 14 रन ही बना पाए और विशेषज्ञों को उनकी बल्लेबाजी में कुछ कमजोरियां नजर आईं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने भले ही वनडे सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ कर T20 सीरीज का बदला ले लिया हो और पहले टेस्ट में भी जीत हासिल कर ली हो लेकिन मेजबान टीम की नजर टीम इंडिया को हार के साथ विदाई देने की होगी।

हेड टू हेड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट में अब तक 58 बार भिड़ंत हुई है जिसमें टीम इंडिया ने 21 बार बाजी मारी है। वहीं, कीवी टीम को सिर्फ 11 मैचों में जीत नसीब हुई है। 26 मैच ड्रॉ रहे।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

टिम साउदी (न्यूजीलैंड): पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 9 (4 और 5) विकेट लिए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अपनी तूफानी गेंदबाजी से भारतीय टीम को सस्ते में सिमटाने वाले साउदी पर एक बार फिर दारोमदार है।

मयंक अग्रवाल (भारत)- पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए अगर कोई बल्लेबाज चल सका था वो रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल जिन्होंने 99 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। मयंक का विकेट 96 के कुल स्कोर पर गिरा। दूसरे टेस्ट में भी उन पर लोगों की निगाहें होंगी।

इशांत शर्मा (भारत) वेलिंगटन टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के पास 300 के क्लब में शामिल होने का मौका है। वे इससे सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। इसी के साथ ईशांत 300 विकेट लेने वाले छठे भारतीय हो जाएंगे। ऐसे में शर्मा अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

संभावित प्लेइंग XI

भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान),अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, टॉम लाथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, एजाज पटेल, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, काइल जैमीसन।

प्रिडिक्शन

पहले टेस्ट में जीतने के बाद न्यूजीलैंड टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। हालांकि भारतीय टीम अपनी कमजोरियों को दूर कर बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। संभावना है कि कीवी टीम सीरीज में 2-0 से भारतीय टीम को हराकर विदाई देगी