आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 प्वॉइंट टेबलः 31 मार्च 2020 के बाद टॉप पर बना हुआ है भारत, आईसीसी टेस्ट गदा पर फिर से जमाया कब्जा

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 प्वॉइंट टेबलः 31 मार्च 2020 के बाद टॉप पर बना हुआ है भारत, आईसीसी टेस्ट गदा पर फिर से जमाया कब्जा

Virat Kohli India Test

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल पर भारत टॉप पर बना हुआ है। मार्च 2020 के बाद भारत टॉप पर बना हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-2 से क्लीनस्वीप झेलने के बावजूद भारत प्वॉइंट टेबल में पहले ही स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

एक नजर 31 मार्च के बाद टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 के प्वॉइंट टेबल पर-

टीमसीरीजमैचजीतेड्रॉहारेPenPtsPtsCPCTRPW
भारत49702036048075%2.011
ऑस्ट्रेलिया310712029636082%1.604
न्यूजीलैंड46304018036050%0.883
इंग्लैंड29513014624061%1.068
पाकिस्तान3rd5212014030047%0.984
श्रीलंका2411208024033%0.589
द. अफ्रीका2710603024013%0.521
वेस्टइंडीज12002001200%0.411
बांग्लादेश2nd3003001200%0.351

M=खेले गए मैच , W= जीत, L= हार, NR= नो रिजल्ट, NRR= नेट रनरेट, Pts= प्वॉइंट्स, Pts C= प्वॉइंट्स जितने के लिए खेली टीम , PCT= प्वॉइंट्स/ प्वॉइंट्स जितने के लिए खेली टीम, RPW= (रन प्रति विकेट जिस टीम की बात है)-(रन प्रति विकेट विरोधी टीम के)

नियमः

  • टीम की रैंकिंग पीसीटी के हिसाब से होगी और उसके बाद आरपीडब्ल्यू देखा जाएगा।
  • प्वॉइंट्स कुछ इस नियम के तहत बांटे जाएंगे।
सीरीज में मैच

प्वॉइंट्स
(जीत)
प्वॉइंट्स
(टाई)
प्वॉइंट्स
(ड्रॉ)
प्वॉइंट्स (हार)
26030200
34020130
43015100
5241280