आईसीसी विश्व कप 2019 (34वां मैच), भारत vs वेस्टइंडीज- स्टैटिस्टिकल प्रिव्यूः वेस्टइंडीज के लिए इतिहास रच सकते हैं गेल

आईसीसी विश्व कप 2019 (34वां मैच), भारत vs वेस्टइंडीज- स्टैटिस्टिकल प्रिव्यूः वेस्टइंडीज के लिए इतिहास रच सकते हैं गेल

Chris Gayle ICC World Cup retirement

आईसीसी विश्व कप में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से होना है। मैच 27 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है, जबकि वेस्टइंडीज को महज एक मैच में जीत मिली है। एक नजर डालते हैं मैच के स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू पर।

स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

0.951 वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का जीत और हार का रेशियो (59 जीत और 62 हार) वहीं पिछले 10 सालों की बात करें तो जीत हार का रेशियो 2.625 (21 जीत और 8 हार) हो चुका है।

1 स्टंपिंग चाहिए महेंद्र सिंह धोनी (7) को विश्व कप के इतिहास में दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए। अभी फिलहाल धोनी एडम गिलक्रिस्ट और मोइन खान की बराबरी पर हैं, जबकि इन तीनों से आगे कुमार संगकारा हैं, जिनके खाते में 13 स्टंपिंग हैं।

1.667 जीत-हार का रेशियो (पांच जीत और तीन हार) है भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप में। जिसमें से तीन जीत 1996, 2011 और 2015 में भारत ने दर्ज की हैं।

2 बार युजवेंद्र चहल एक पारी में पांच विकेट ले चुके हैं। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ ही उनसे आगे हैं। दोनों के खाते में तीन-तीन पर पांच विकेट हॉल दर्ज हैं।

2 बार विश्व कप में मोहम्मद शमी और उमेश यादव एक पारी में चार विकेट ले चुके हैं। युवराज सिंह, आशीष नेहरा और श्रीनाथ भी ऐसा दो बार कर चुके हैं।

2 बार विश्व कप में क्रिस गेल सेंचुरी ठोक चुके हैं। वेस्टइंडीज की ओर से विश्व कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी के मामले में गेल दूसरे नंबर पर हैं। विव रिचर्ड्स के खाते में तीन विश्व कप सेंचुरी हैं। गार्डन ग्रीनीज और ब्रायन लारा के खाते में भी दो-दो विश्व कप सेंचुरी हैं।

3 बार कीमर रोच एक पारी में पांच विकेट ले चुके हैं। वेस्टइंडीज की ओर से उनसे आगे महज कर्टली एंब्रोस हैं, जिनके खाते में चार फाइव विकेट हॉल्स है।

3 बार रोहित शर्मा विश्व कप में सेंचुरी जड़ चुके हैं। भारतीयों में वो अब तीसरे नंबर पर हैं। शिखर धवन के खाते में भी तीन विश्व कप सेंचुरी हैं। सचिन तेंदुलकर के खाते में छह और सौरव गांगुली के खाते में चार विश्व कप सेंचुरी हैं।

4 बार डैरेन ब्रावो विश्व कप में बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। इस मामले में वो तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे नाथन एस्ले (5) और एजाज अहमद (5) हैं।

4.96 इंग्लैंड की धरती पर भारत का रनरेट। किसी भी देश द्वारा ये दूसरा बेस्ट रनरेट है। इंग्लैंड का 5.08 है वहीं ऑस्ट्रेलिया का 4.95 है। वेस्टइंडीज का रनरेट भी इतना बुरा नहीं है। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड में 4.56 के रनरेट से रन बनाए हैं।

5 मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच इंग्लैंड में हो चुके हैं, जिसमें भारत ने तीन मैच जीते हैं। 1983 विश्व कप में दो बार और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में एक बार भारत वेस्टइंडीज से इंग्लैंड में जीत चुका है।

6 बार कीमर रोच और जेसन होल्डर एक पारी में चार-चार विकेट ले चुके हैं। एक बार और ऐसा करने से वो कर्टनी वॉल्श या ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर सकते हैं। कर्टली एंब्रोस और रवि रामपाल 10-10 बार ऐसा कर चुके हैं, जबकि इयान बिशप ने 9 बार ऐसा किया है।

7 बार शमी एक पारी में चार विकेट ले चुके हैं एक और बार ऐसा करने से वो जहीर खान और रविंद्र जडेजा की बराबरी कर सकते हैं। अजीत अगारकर 12 बार, श्रीनाथ 10 बार और अनिल कुंबले भी 10 बार ये कारनामा कर चुके हैं।

8 बार लगातार भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीत चुका है। 2006 में भारत आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में हारा था।

8 बार विश्व कप में गेल 50+ स्कोर बना चुके हैं। कैरेबियाई बल्लेबाजों में वो इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रिचर्ड्स और शिवनारायण चंद्रपाल भी आठ-आठ बार ऐसा कर चुके हैं। ब्रायन लारा 9 बार ऐसा करने वाले इकलौते कैरेबियाई बल्लेबाज हैं।

11 मैच जेसन होल्डर और विराट कोहली कप्तान के तौर पर भारत-वेस्टइंडीज वनडे मैच खेल चुके हैं। ये दोनों का 12वां मैच होगा। .

11 कैच विश्व कप में विराट कोहली ले चुके हैं। एक और कैच लेने के साथ वो भारतीय खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। कपिल देव और तेंदुलकर 12-12 विश्व कप कैच ले चुके हैं। अनिल कुंबले के खाते में 14 विश्व कप कैच हैं।

16 कैच विश्व कप में क्रिस गेल ले चुके हैं। आउटफील्डर्स में वो सबसे ज्यादा विश्व कप कैच लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। रिकी पोंटिंग (28), सनत जयसूर्या (18) और जो रूट (17) ही उनसे आगे हैं।

16 विश्व कप कैच गेल ले चुके हैं। एक और कैच लेने के साथ वो ब्रायन लारा से आगे निकलते हुए वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विश्व कप कैच लेने वाले फील्डर बन जाएंगे।

21 विश्व कप विकेट मोहम्मद शमी ले चुके हैं। चार विकेट और लेने के साथ वो मनोज प्रभाकर से आगे निकल जाएंगे और सबसे ज्यादा विश्व कप विकेट के मामले में पांचवें भारतीय हो सकते हैं। मनोज प्रभाकर (24), मदन लाल (22), जहीर खान (44), श्रीनाथ (44), अनिल कुंबले (31) और कपिल देव (28) विकेट ले चुके हैं।

61 रनों की जरूरत है गेल को ब्रायन लारा से आगे निकलने के लिए। गेल के खाते में 10,345 रन हैं, जबकि लारा के खाते में 10,405 रन हैं। इस तरह से गेल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज बन सकते हैं।

831 विश्व कप रन विराट कोहली बना चुके हैं। राहुल द्रविड़ से आगे निकलने के लिए उन्हें 30 रनों की और जरूरत है। द्रविड़ के खाते में 860 रन हैं। विराट से आगे फिलहाल सचिन तेंदुलकर (2278), सौरव गांगुली (1006) और वीरेंद्र सहवाग (843) हैं।