आईसीसी विश्व कप 2019: पाकिस्तान vs श्रीलंका मैच के बाद सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं

आईसीसी विश्व कप 2019: पाकिस्तान vs श्रीलंका मैच के बाद सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं

Matt Henry New Zealand

आईसीसी विश्व कप 2019 में 7 जून को पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होना था, लेकिन बारिश के चलते मैच बिना एक भी गेंद हुए रद्द करना पड़ा। इसके बाद से सबसे ज्यादा रन लेने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सबसे ज्यादा रन लेने के मामले में इंग्लैंड के जो रूट अभी भी टॉप पर हैं, जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे और भारत के रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं।

बारिश से रद्द हुए मैच के चलते दोनों टीमों के खाते में एक-एक प्वॉइंट जुड़ गया है। आइए जानते हैं अब तक हुए मुकाबले में किसके सबसे ज्यादा रन और विकेट हैं। बैटिंग के मामले में जो रूट टॉप पर हैं।

खिलाड़ीटीमरनऔसतस्ट्राइक रेट10050
जो रूटइंग्लैंड15879.0096.611
शाकिब अल हसनबांग्लादेश13969.5091.402
रोहित शर्माइंडिया12284.710
जोस बटलरइंग्लैंड12160.50131.510
रासे वन डर दसेनसाउथ अफ्रीका11337.6783.101
कुसल परेराश्रीलंका10753.50101.901
फाफ डु प्लेसीसाउथ अफ्रीका10535.0092.101
बेन स्टोक्सइंग्लैंड10251.00105.201
क्विंटन डीकॉकसाउथ अफ्रीका10133.6782.101
मोहम्मद हफीजपाकिस्तान10050.00116.301

गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के मैट हेनरी टॉप पर हैं। वहीं मिशेल स्टार्क दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकोनॉमी4विकेट
मैट हेनरीन्यूजीलैंड710.854.651
मिशेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया612.834.521
ओशान थॉमसवेस्ट इंडीज615.005.741
मोहम्मद आमिरपाकिस्तान518.605.810
पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया518.605.810
नुवान प्रदीपश्रीलंका47.753.441
आंद्रे रसेलवेस्ट इंडीज411.254.090
यजुवेंद्र चहलइंडिया412.755.101
मोहम्मद नबीअफगानिस्तान415.504.131
लॉकी फर्गुसनन्यूजीलैंड415.504.130
जेसन होल्डरवेस्ट इंडीज417.505.830
मोहम्मद सैफुद्दीनबांग्लादेश424.406.530
मोइन अलीइंग्लैंड428.255.650
एडम जम्पाऑस्ट्रेलिया429.506.550
एंडिले फेहलुकवायोसाउथ अफ्रीका434.005.130
कसिगो रबाडासाउथ अफ्रीका440.505.400
इमरान ताहिरसाउथ अफ्रीका444.005.860