आईसीसी विश्व कप 2019- इंग्लैंड vs बांग्लादेश (12वां मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी विश्व कप 2019- इंग्लैंड vs बांग्लादेश (12वां मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Eoin Morgan Bangladesh England

पहले बड़ी जीत और फिर हार के बाद अपना अभियान पटरी पर लाने के लिये बेताब इंग्लैंड शनिवार को जब यहां बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप का अपना अगला मैच खेलने उतरेगा तो वह चार साल पुरानी कड़वी यादों को ध्यान में रखकर किसी भी तरह की ढिलायी बरतने से बचना चाहेगा। बांग्लादेश ने विश्व कप 2015 में एडिलेड में खेले गये मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर उसे टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर कर दिया था।

इंग्लैंड उस हार को भूला नहीं होगा हालांकि तब उसकी टीम आज की तुलना में कमजोर थी। इसके बाद इंग्लैंड के टीम प्रबंधन में बदलाव हुए और उसने लगातार सुधार किया और आज वह दुनिया की नंबर एक टीम है। लेकिन अपनी सरजमीं पर खेले जा रहे विश्व कप में इंग्लैंड का अभियान अभी तक उतार चढ़ाव वाला रहा है। उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराया लेकिन अगले मैच में पाकिस्तान से 14 रन से हार गया था।

इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी कुछ अवसरों पर खुद पर नियंत्रण भी नहीं रख पाये थे। सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर तो अपने खराब व्यवहार के लिये जुर्माना भी लगाया गया था। पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को पाकिस्तानी दर्शकों ने काफी परेशान किया और अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी इसी तरह के अनुभव से गुजरना पड़ सकता है। लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने कहा कि उनकी टीम इस तरह की परिस्थितियों का सामना करने के लिये तैयार है।

हेड टू हेड-

बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 2015 के वर्ल्ड कप में बाहर किया था. कुछ ऐसी ही परिस्थिति इस मैच में भी देखने को मिल रही है। इसके अतिरिक्त, इंग्लैंड और इंग्लैंड के बीच कुल 20 मैच हुए हैं, जिसमें 16 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी, और 4 में बांग्लादेश ने जीत का स्वाद चखा। इन चार में से बांग्लादेश को सिर्फ 2 मैच 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप में जीत मिली।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड): इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी शॉर्ट पिच गेंदों से बल्लेबाजों की परेशानियां बढा सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए पहले मैच में भी जोफ्रा आर्चर ने विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। जोफ्रा आर्चर टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं और होम कंडीशन में तो वो विरोधी बल्लेबाजों की परेशान कर सकते हैं।

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश): शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार हैं। शाकिब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 75 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा शाकिब ने एक विकेट भी लिया था।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन-

जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, ओइन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेट कीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन-

तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदउल्लाह, मोस्डैक हुसैन, मेहंदी हसन मिराज, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान।

प्रिडिक्शन-

इंग्लैंड भले ही पिछला मैच हार गया हो, लेकिन इस बार बांग्लादेश को हराकर वापसी करेगा। हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि इंग्लैंड यह मैच जीत सकती है।