आईसीसी विश्व कप 2019- श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका (35वां मैच), प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

आईसीसी विश्व कप 2019- श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका (35वां मैच), प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Imran Tahir South Africa Sri Lanka

आईसीसी विश्व कप का 35वां मैच 28 जून को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ जीत से आत्मविश्वास से भरी श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। श्रीलंका ने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को 20 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों की दावेदारी को रोचक बना दिया है।

श्रीलंका की टीम फिलहाल दो जीत से छह अंक के साथ सातवें स्थान पर है। सेमीफाइनल की उम्मीद जीवंत रखने के लिए श्रीलंका को अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। श्रीलंका की टीम का इरादा जहां अपने अभियान में नई जान फूंकने का होगा तो वहीं सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका दक्षिण अफ्रीका 1996 की चैंपियन टीम को हराकर अपनी क्षमता दिखाने का प्रयास करेगा।

पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन की हार के साथ नाकआउट की दौड़ से बाहर हो गया। टीम अपने निराशाजनक अभियान के दौरान गलतियों से सबक लेने में विफल रही। दक्षिण अफ्रीका के पास अब गंवाने के लिए कुछ नहीं है और टीम सांत्वना भरी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद कहा था कि आज हम जिस तरह खेले वह शर्मनाक है। फिलहाल हम सामान्य टीम नजर आ रहे हैं क्योंकि हम लगातार गलतियों को दोहरा रहे हैं। एक कदम आगे बढ़ना और दो कदम पीछे हटना अच्छी टीम की निशानी नहीं है।

दोनों ही टीमों को अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर जूझना पड़ा है लेकिन श्रीलंका के पास लसिथ मलिंगा की अगुआई वाला अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण है। इंग्लैंड के खिलाफ धनंजय डिसिल्वा के साथ मिलकर मलिंगा ने 233 रन के लक्ष्य का बचाव करने और मेजबान टीम को 212 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। श्रीलंका को हालांकि अगर एक और जीत दर्ज करनी है तो उनके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा और गेंदबाजों का साथ देना होगा।

हेड टू हेड
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच अबतक कुल 76 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से श्रीलंका ने 31 और दक्षिण अफ्रीका ने 43 मैच जीते हैं। जबकि दोनों के बीच एक मैच टाई हुआ है और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) : पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मलिंगा ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। श्रीलंका के 232 रन के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 212 रन पर सिमट गई। लसिथ मलिंगा ने 10 ओवर में 43 रन देकर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों के पवेलियन भेजा था। लसिथ मलिंगा एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने की उम्मीद रहेगी।

इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका): इमरान ताहिर विश्व कप में भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक उन्होंने 27.90 की औसत से 10 विकेट झटके हैं। ऐसे में श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए वो मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डिकॉक, हाशिम अमला, फैफ डु प्लेसी (कप्तान), एडेन मार्करम, रैसी वनडर डसन, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, क्रिस मोरिस, कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, लहिरु थिरिमने, कुसल मेंडिस, एंजलो मैथ्यूज, मिलिंडा सिरिवर्दना, थिसारा परेरा, धनंनजय डि सिल्वा, इसुरु उडाना, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप।

प्रिडिक्शन
हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज कर श्रीलंका सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखेगी।