आईसीसी विश्व कप 2019: भारत vs वेस्टइंडीज (34वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

आईसीसी विश्व कप 2019: भारत vs वेस्टइंडीज (34वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Virat Kohli India West Indies

आईसीसी विश्व कप में 26 जून को भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान में खेला जाएगा। विश्वकप में अपराजेय रहकर अपना अभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रही भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को मज़बूत करने के लिए उतरेगी।

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने विश्व कप में अबतक पांच मैचों में चार में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच बारिश के कराण रद्द हो गया था। भारतीय टीम 9 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है और अब शेष तीन पायदानों के लिए न्यूजीलैंड, भारत और इंग्लैंड के बीच होड़ है। भारतीय टीम प्रयास करेगी कि वह हर हाल में बाकी बचे मैचों में अपने प्रदर्शन से स्थिति मजबूत कर ले।

ओल्ड ट्रेफर्ड में गुरूवार को होने वाले मैच में टीम इंडिया का पलड़ा वेस्टइंडीज पर भारी माना जा रहा है जो टूनार्मेंट में अब तक केवल एक ही मैच जीत सकी है। वेस्टइंडीज ने अपने छह मैचों में एक जीता है और चार हारे हैं जबकि एक में कोई परिणाम नहीं निकला है। टीम सेमीफाइनल की होड़ से लगभग बाहर हो चुकी है, पिछले मैच में उसे न्यूजीलैंड से पांच रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद टीम और भी दबाव में आ गई है। इसके अलावा वेस्टइंडीज टीम को ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के रूप में एक भारी झटका लगा है। आंद्रे रसेल घुटने की चोट के कारण विश्वकप के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सुनील अम्बरीश को टीम में शामिल किया गया है।

दो बार की चैंपियन और शानदार फार्म में खेल रही भारतीय टीम ने भी हालांकि पिछले मैच में अफगानिस्तान से करीबी 11 रन से मैच जीता था। ऐसे में उसकी कोशिश रहेगी कि वह इस मैच में की गई गलतियों को सुधारते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी उलटफेर से बचे।

हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अबतक कुल 126 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत ने 59 और वेस्टइंडीज ने 62 मैच जीते हैं। जबकि दोनों के बीच 2 मैच टाई हुए हैं और 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। विश्न कप इतिहास में दोनों टीम 8 बार आमने सामने हुई हैं। जिसमें रत ने 5 और वेस्टइंडीज ने 2 मैच जीते हैं।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
कार्लोस ब्रेथवेट (वेस्टइंडीज): कार्लोस ब्रेथवेट ने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड के 101 रन की तूफानी पारी खेली थी। हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे। कार्लोस ब्रेथवेट से एक बार फिर भारत के खिलाफ अच्छी पारी खेलने की उम्मीद रहेगी।

रोहित शर्मा (भारत) : उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ वो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। इससे पहले तीन मैचों में वो दो सेंचुरी और एक हाफसेंचुरी जड़ चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज : जैसन होल्डर (कप्तान), डेरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप, इविन लुईस, निकोलस पूरण, केमार रोच, सुनील अम्बरीश, ओशेन थॉमस।

प्रिडिक्शन
हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि भारत वेस्टइंडीज पर आसान जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को मज़बूत करेगी।